स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल का नया सीजन शुरू होने को है सभी फ्रेंचाईजी टीम तैयारी में जुटी हुई हैं, मुकाबले के शुरुआत से पहले ही अलग-अलग रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं, कोई अपनी बल्लेबाजी में गहराई देने में लगा है, कोई बल्लेबाजी ऑर्डर में एक्सपीरियंस को महत्व दे रहा है तो कोई सिर्फ और सिर्फ युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलना चाह रहा है। इस बार जब आईपीएल के सीजन-12 के लिए नीलामी हुई तो कई दिग्गजों पर फ्रेंचाईजी ज्यादा इंट्रेस्टेड नहीं दिखे, सिक्सर किंग युवराज सिंह को भी पहले राउंड के नीलामी में किसी भी फ्रेंचाईजी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन दूसरे राउंड के नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम ने युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
और अब इस बात का खुलासा खुद जहीर खान ने किया है कि आखिर किस मुख्य वजह को लेकर मुंबई इंडियंस की टीम ने युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल किया।
जहीर खान के मुताबिक युवराज सिंह के पास बहुत एक्सपीरियंस है, और वो ऐसे कई मैच जितवा चुके हैं वो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, और हमें मिडिल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो एक्सपीरियंस्ड हो, जो फंसे हुए मैच को निकाल सके, और ऐसे जगह के लिए युवराज सिंह हमें परफेक्ट खिलाड़ी लगे, क्योंकि युवा अनुभवी तो हैं ही साथ ही वो मैच विनर खिलाड़ी भी हैं, इस सीजन में उन्होंने बल्लेबाजी भी अच्छी की है, और अभी नेट पर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उम्मीद है आईपीएल के इस नए सीजन में भी युवराज शानदार बल्लेबाजी करने में कामयाब हो सकेंगे।