रायपुर. गौ सेवा सबसे बड़ा धर्म का काम है. इस दिशा में हर वर्ग और हर उम्र के लोगों को आगे आना चाहिए. गाय माता हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा देती हैं. यह कहना है आचार्य पंडित युवराज पांडेय का. आचार्य ने आगे कहा की समाज में कई ऐसी चीजें हैं जो दीमक की तरह काम करती हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण शराब है. जिस घर का व्यक्ति शराब पीता है, उस परिवार के लोगों पर उनकी पत्नी और बच्चों पर क्या बीतती है यह वही जानते हैं. शराब बंदी होने से समाज को एक नई दिशा मिलेगी साथ ही आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ माहोल मिल पाए.
पं. युवराज पाण्डेय से चर्चा के दौरान यह भी सवाल किया गया की क्या शराब बंदी होना चाहिए ? इस पर उन्होंने कहा की शराबबंदी पूरे देश में होने चाहिए. यह एक ऐसी बुरी चीज है जो दीमक की तरह समाज को बर्बाद कर देती है. आचार्य ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान ऐसे कई विषयों पर बात की जो समाज के लिए बेहद महत्व रखते हैं. बढ़ती शिव भक्ति को लेकर आचार्य ने कहा कि शिव महापुराण कथा के श्रवण से जीवात्मा, पापात्मा और प्रेतात्मा तीनों का तार देती है.
बता दें कि अमलीपदर गरियाबंद के जगन्नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर आचार्य युवराज पाण्डेय द्वारा राजधानी के आदर्शनगर मोवा में नौ दिन के शिव महापुराण कथा आयोजन चल रहा है, इसका आयोजन समाज सेवी सुनील शर्मा और सुधा शर्मा द्वारा किया गया है.
हर घर में यह तीन चीजे होनी चाहिए
आचार्य युवराज ने बताया की हर सनातनी के घर तीन चीजें होना चाहिए. पहला है तुलसी का पौधा, दूसरा गंगाजल और तीसरा गौ माता, जिस घर में यह तीनों चीजें है उस घर में हमेशा सकारात्मकता और शुभता का निवास होता है. जिस घर में गौ माता खुले रूप से घूमती हैं, उस घर में कभी भी बीमारी का निवास नहीं होता.
उपायों से ज्यादा कर्म पर विश्वास करें
आचार्य युवराज ने सोशल मीडिया में दिखाए जाने वाले चमत्कार को लेकर युवाओं को उदाहरण दिया की अगर आपको परीक्षा में अच्छा नंबर लाना है तो आपको उसके लिए मेहनत करना होगा, पढ़ना होगा सिर्फ उपाय करने से ही हमें सफलता नहीं मिल सकती इसके लिए सबसे जरूरी अपना आत्मविश्वास बढ़ाना और उस काम को सफल बनाने के लिए सच्ची मेहनत करना जरूर है.