Yuvraj Singh all Time Best Playing XI: युवराज सिंह टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे हैं. उन्होंने भारत को 2 विश्व कप जिताने का श्रेय जाता है. उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Yuvraj Singh all Time Best Playing XI: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. इस टीम में युवराज ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को जगह न देकर सभी को चौंका दिया. युवराज ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शेफाली बग्गा के साथ एक इंटरव्यू में अपनी इस टीम की घोषणा की. उन्होंने अपने जमाने और मौजूदा दौर के बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.
ओपनिंग जोड़ी
युवराज ने सचिन तेंदुलकर को बतौर ओपनर चुना और उनके जोड़ीदार के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का चयन किया।
मिडल ऑर्डर में किन्हें दी जगह?
युवराज सिंह ने अपनी बेस्ट 11 में नंबर 3 पर रोहित शर्मा को जगह दी है. चौथे पर विराट कोहली और 5वें नंबर पर एबी डिविलियर्स को रखा है, जो विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर शामिल हैं. नंबर 6 पर युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को जगह दी है.
युवराज की प्लेइंग 11 में कौन ऑलराउंडर? (Yuvraj Singh Playing XI)
युवराज ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर के तौर पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चुना है.
- स्पिन गेंदबाज- शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन को रखा है.
- तेज गेंदबाज- वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को जगह दी है.
12वें खिलाड़ी के तौर पर खुद को शामिल किया है.
युवराज सिंह की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Yuvraj Singh’s all time best playing XI)
- सचिन तेंदुलकर
- रिकी पोंटिंग
- रोहित शर्मा
- विराट कोहली
- एबी डिविलियर्स
- एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर)
- एंड्रयू फ्लिंटॉफ
- शेन वॉर्न
- मुथैया मुरलीधरन
- ग्लेन मैक्ग्रा
- वसीम अकरम
- युवराज सिंह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें