रायपुर.रायपुर दौरे पर आये विख्यात क्रिकेटर युवराज सिंह से आज फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी,बिलासपुर के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने मुलाकात की.रायपुर में एक शॉपिंग मॉल में आयोजित इवेंट में प्रिंस भाटिया को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था.कार्यक्रम के दौरान प्रिंस भाटिया ने युवराज सिंह को अकादमी की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि अकादमी में क्रिकेट सीखने वाली लड़कियों और गरीब बच्चों को क्रिकेट का निशुल्क प्रशिक्षण मुहैया कराया जाता है.उन्होनें बताया कि अकादमी में इस समय 500 बच्चे क्रिकेट की अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षण ले रहें हैं.इस बात पर युवराज सिंह ने फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी की सराहना की और अकादमी के सफल संचालन के लिये प्रिंस भाटिया को बधाई और शुभकामनाएं दी.प्रिंस के साथ अपनी मुलाकात को युवराज सिंह ने अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर भी किया.
गौरतलब है कि युवराज सिंह अपने youwecan नामक कैम्पेन के सिलसिले में आज रायपुर आये हुए हैं,जिसके तहत उन्होनें यूवीकैन क्लाथिंग ब्रांड की रायपुर में लांचिग की.इस ब्रांड के कपड़े की बिक्री से जो भी फायदा होगा,उसका एक बड़ा हिस्सा कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिये दान दिया जायेगा.युवराज सिंह ने कैंसर पीड़ितों की मदद के लिये युवराज सिंह फाउंडेशन कैंसर चैरिटी ऑफ इंडिया नामक संस्था की स्थापना भी की है.
watch vedio..
https://www.youtube.com/watch?v=P8nbedYwqEA