Biopic on Yuvraj Singh: भारत में क्रिकेट का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, यहां फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ियों के बारे में जानने को बेहद उत्सुक रहते हैं. इसके अलावा वह क्रिकेटर्स की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने की भी चाह रखते है. ऐसे में कई क्रिकेटर्स की कहानी पर बयोपिक बन चुकी है. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है, इस फेहरिस्त में अब दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का भी नाम जुड़ने वाला है. फिल्‍म समीक्षक तरन आदर्श ने भी एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टी की है. उनकी बायोपिक को लेकर खुद युवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.

भारत के लिए टी20 विश्व कप और वनडे वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज का सफर बेहद शानदार रहा. साल 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्के लगाने का कमाल हो या फिर 2011 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मैच भारत की तरफ मोड़ना. युवराज सिंह ने गेंद और बल्ले के अलावा फील्डिंग में ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी करोड़ों युवा उनके खेल के मुरीद हैं.

मेरे लिए सम्मान की बात -यूवी

यूवी ने अपनी बायोपिक की घोषणा पर फिल्म मेकर्स का शुक्रिया अदा किया है. उन्होने कहा, “मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी को भूषण जी और रवि द्वारा दुनियाभर में लाखों फैन्स के सामने लाया जाएगा। क्रिकेट हमेशा मेरा सबसे बड़ा प्यार रहा है और हर चुनौती में मेरी ताकत का स्रोत भी. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को अपने जीवन की कठिनाइयों से उबरने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी.”

कैंसर के बावजूद भारत को बनाया विश्व विजेता

2011 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह को कैंसर था. कैंसर के बाद भी युवी वर्ल्ड कप खेलते रहे. उन्हें मैदान पर खून की उल्टियां हो रही थीं और शरीर जवाब दे रहा था. हालांकि, पूरे वर्ल्ड कप में युवराज ने इस बात की भनक किसी को भी नहीं लगने दी और 28 साल बाद भारत को क्रिकेट की दुनिया का बेताज बादशाह बनाकर ही दम लिया. युवी के इस संघर्ष ने देशवासियों को हैरान कर दिया था.

वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए थे. वहीं विश्व कप के बाद युवराज सिंह के कैंसर का इलाज बोस्टन और इंडियानापोलिस में हुआ था. वहीं मार्च 2012 में कीमोथेरेपी के तीसरे और अंतिम चक्र के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. क्रिकेट के मैदान से लेकर युवराज ने जीवन के जंग दोनों में बाजी मारी. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराकर युवराज सिंह ने सभी को हैरान कर दिया था.

कौन निभाएगा किरदार ?

बता दें कि इससे पहले यूवी के ख़ास दोस्त और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, लेकिन इस फिल्म में युवी का किरदार पर्दे पर कौन जिंदा करेगा इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. बॉलीवुड के उभरते कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी ने युवराज सिंह की बायोपिक में मुख्य भूमिका अदा करने की इच्छा जताई थी. युवराज सिंह के किरदार को निभाने के लिए रणवीर कपूर भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. युवराज सिंह की बायोपिक को भूषण कुमार-रवि भगचांदका प्रोड्यूस करेंगे.

युवराज सिंह का करियर

अपने करियर में युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा युवी ने 304 वनडे में 8701 रन बनाए. वनडे में युवी के नाम 14 शतक और 52 अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. टी-20 इंटरनेशनल में युवी ने 58 मैच खेलते हुए कुल 1177 रन बनाए थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक