Yuvraj Singh Biopic: महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बाद अब स्टाइलिश बल्लेबाज युवराज सिंह के ऊपर बायोपिक बन रही है. इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इस बयोपिक को दो प्रमुख हस्तियां भूषण कुमार और रवि भागचंदका द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. जिसमें मैदान पर और मैदान के बाहर युवराज सिंह के सफर को शानदार तरीके से पेश किया जाएगा। इस बीच इस बात को लेकर चर्चा है कि युवराज की बयोपिक में उनका किरदार कौन निभाएगा। ऐसे में आज हम आपको उन अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे है जो बड़े पर्दे पर यूवी के किरदार को निभाने के दावेदार माने जा रहे है।

रणबीर कपूर

युवराज सिंह ने इस साल की शुरुआत में अपनी बायोपिक पर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि उन्हें लगता है कि रणबीर कपूर इस भूमिका के लिए बिल्कुल सही होंगे। युवराज ने कहा, “मैंने हाल ही में ‘एनिमल’ देखी और मुझे लगता है कि रणबीर कपूर मेरी बायोपिक के लिए बिल्कुल सही रहेंगे। लेकिन आखिरकार, यह निर्देशक का फैसला होगा।”

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह भी एक बड़े दावेदार हो सकते हैं। वे पहले भी क्रिकेटर की बायोपिक में काम कर चुके हैं और ’83’ में कपिल देव का किरदार निभाया था, जो फैंस को काफी पसंद आया था।

सिद्धांत चतुर्वेदी

सिद्धांत चतुर्वेदी भी एक नाम हैं जिनका युवराज ने पहले उल्लेख किया था। युवराज ने कहा था, “अगर यह बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है, तो सिद्धांत चतुर्वेदी – गली बॉय में एमसी शेर की भूमिका निभाने वाले व्यक्ति एक अच्छा विकल्प हैं।”

आयुष्मान खुराना

युवराज सिंह की चरह आयुष्मान खुराना भी चंडीगढ़ से हैं और उनमें यूवी का किरदार निभाने की पूरी क्षमता है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें चुना जाता है या नहीं।

कैंसर के बावजूद भारत को बनाया विश्व विजेता

गौरतलब है कि 2011 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह को कैंसर था. कैंसर के बाद भी युवी वर्ल्ड कप खेलते रहे. उन्हें मैदान पर खून की उल्टियां हो रही थीं और शरीर जवाब दे रहा था. हालांकि, पूरे वर्ल्ड कप में युवराज ने इस बात की भनक किसी को भी नहीं लगने दी और 28 साल बाद भारत को क्रिकेट की दुनिया का बेताज बादशाह बनाकर ही दम लिया. युवी के इस संघर्ष ने देशवासियों को हैरान कर दिया था.

वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए थे. वहीं विश्व कप के बाद युवराज सिंह के कैंसर का इलाज बोस्टन और इंडियानापोलिस में हुआ था. वहीं मार्च 2012 में कीमोथेरेपी के तीसरे और अंतिम चक्र के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. क्रिकेट के मैदान से लेकर युवराज ने जीवन के जंग दोनों में बाजी मारी. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराकर युवराज सिंह ने सभी को हैरान कर दिया था. ऐसे में उनके किरदार को बड़े पर्दे पर निभाना किसी भी एक्टर के लिए काफी चैलेंजिंग टास्क साबित होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक