स्पोर्ट्स डेस्क- जब से वर्ल्ड कप खत्म हुआ है तभी से एम एस धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं और लगातार सुर्खियों में हैं, हर कोई ये जानना चाह रहे हैं कि एम एस धोनी अब अपने क्रिकेट करियर को लेकर क्या फैसला करेंगे.
वर्ल्ड कप के बाद से ही एम एस धोनी भी अपने अलग अलग काम में व्यस्त हैं और उन्हें लेकर भी सुर्खियों में हैं, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें लगातार सीरीज दर सीरीज टीम में शामिल भी नहीं किया जा रहा है, जिसके बाद से उनके फैंस की उत्सुकता और बढ गई है कि आखिर वजह क्या है, जो एम एस धोनी को लगातार टीम से बाहर रखा जा रहा है, साथ ही माही भी अपने क्रिकेट करियर को लेकर कोई फैसला नहीं कर रहे हैं.
क्रिकेट के जानकारों से लेकर उनके फैंस तक हर कोई अपने अपने हिसाब अपनी अपनी राय रख रहा है. और अब जब युवराज सिंह से एम एस धोनी की चर्चा की गई तो उन्होंने एम एस को लेकर बड़ी बात कह दी.
एम एस धोनी को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि उनके भविष्य को लेकर चर्चा करना गलत है, ये फैसला केवल उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए, दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में युवी ने कहा कि मुझे लगता है कि ये उनके साथ गलत है, धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी कुछ किया है, वो सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे हैं, उन्हें समय देना चाहिए, ये उन्हें ही तय करने देना चाहिए कि वो कब संन्यास लेंगे, ये उन्ही पर छोड़ देना चाहिए. अगर वो अभी भी खेलना चाहते हैं तो ये उनका फैसला है, और हमें इसका सम्मान करना चाहिए.