Chahal-Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच तलाक हो गया है। मुंबई की फैमिली कोर्ट ने आज (गुरुवार) सुनवाई के बाद दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी। इसी के साथ दोनों का शादी का ‘पवित्र रिश्ता’ 5 साल बाद खत्म हो गया है। सुनवाई के दौरान युजवेंद्र और धनश्री मुंबई के फैमिली कोर्ट में मौजूद रहे।

बंगाल के बार में ‘शराब-कबाब’ के साथ अब ‘शबाब’ भी!: ममता बनर्जी सरकार ने पारित किया नया विधेयक
दोनों पिछले ढाई साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। दोनों के बीच 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की खबर है। युजवेंद्र और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 में हुई थी।

संसद में टी-शर्ट पहनकर आने पर मचा बवाल, भड़क गए सभापति ओम बिरला, जानें क्या है पूरा मामला
इससे पहले मुंबई हाई कोर्ट ने बुधवार को चहल की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने के आदेश दिए थे। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।हाईकोर्ट ने यह आदेश देते वक्त कहा कि पिछले ढाई साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की बातचीत भी हो चुकी है।

चहल और धनश्री ने हाईकोर्ट के सामने एक संयुक्त याचिका दायर की थी, जिसमें मांग की गई थी कि उनके मामले में कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ किया जाए क्योंकि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया है। अधिवक्ता नितिन गुप्ता के माध्यम से दायर याचिका में फैमिली कोर्ट को तलाक याचिका पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश देने की भी प्रार्थना की गई थी। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक दिए जाने से पहले कपल को छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि से गुजरना पड़ता है। इसका उद्देश्य सुलह की संभावना तलाशने के लिए समय देता होता है।
2023 में धनश्री ने हटाया था चहल का नाम
साल 2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद एक्ट्रेस धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। इसके बाद उनके तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं। हालांकि, बाद में क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया।
IPL 2025 में पंजाब टीम के लिए खेलेंगे चहल
34 साल के युजवेंद्र चहल IPL 2025 सीजन में उतरने की तैयारी में हैं. वो इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलेंगे। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को होगा। जबकि पंजाब टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी।बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चहल को खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने चहल को खरीदने के लिए 18 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई। चहल इससे पहले IPL में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक