भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कुछ समय से प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक लेने के समय उनको काफी ट्रोल किया गया था. यहां तक लोग उन्हें “धोखेबाज” तक कहने लगे थे. वहीं, अब हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में चहल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुलासा किया है कि ये सब सुनने के बाज उनके मन में आत्महत्या के विचार आते थे.

‘तलाक के बाद, लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा’

बता दें कि राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी पर्सनल को लेकर खुलकर बात किया है. तलाक के बाद लोगों के “धोखेबाज” कहने पर बात करते हुए चहल ने कहा, ‘तलाक के बाद, मुझे धोखेबाज कहा गया, जबकि मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया. मैं बेहद वफादार इंसान हूं. आपको मेरे जैसा वफादार इंसान कहीं नहीं मिलेगा. मुझे अपने लोगों की बहुत परवाह है. मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का होता है कि लोग पूरी कहानी जाने बिना ही निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं. मुझे यही बात परेशान करती है कि आप लोगों को पता भी नहीं है कि क्या हुआ है और फिर भी आप मुझे दोष दे रहे हैं.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ अपने कथित रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि मैं किसी के साथ देखा गया हूं, इसका मतलब यह नहीं कि आप व्यूज के लिए कुछ भी लिखेंगे और अगर आप प्रतिक्रिया देते हैं और बोलते हैं, तो 10 और लोग आकर आपको और भी ज्यादा ट्रोल करेंगे. क्योंकि उन्हें हर समय मसाला चाहिए होता है. मैं अपनी सच्चाई जानता हूं और मेरे करीबी लोग भी मेरी बारे में सब कुछ जानते हैं, इसलिए मुझे इसकी परवाह नहीं है. जब मैंने कुछ गलत नहीं किया है, तो मैं किसी के सामने अपनी सफाई क्यों दूं?’

अपने इंटरव्यू में आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ अफेयर को लेकर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आगे कहा- ‘नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. लोग जो चाहें सोच सकते हैं. फिलहाल मुझे खुद को संभालने की जरूरत है. मुझे दोबारा प्यार में पड़ने से डर नहीं लगता, लेकिन मैं उस व्यक्ति को खोने से डरता हूं क्योंकि मैं पूरे दिल से जुड़ जाता हूं.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

‘मैं 5 महीने तक डिप्रेशन में रहा’

बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंटरव्यू में खुद के डिप्रेशन में होने की बात का भी खुलासा किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं चार-पांच महीने तक डिप्रेशन में रहा. मुझे एंग्जायटी अटैक आते थे और ये बात सिर्फ मेरे करीबी लोग ही जानते हैं. मैंने सहानुभूति के लिए कभी किसी से यह बात साझा नहीं की. मेरे मन में आत्महत्या के ख्याल आते थे, क्योंकि मेरा दिमाग पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका था.’