
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) काफी समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को कल उनके तलाक पर फैसला लेने का निर्देश दे दिया है. बताया जा रहा है कि एलिमनी पर भी सेटलमेंट हो गया है.

इस मामले में बार एंड बेंच ने कहा कि “सहमति की शर्तों के अनुसार, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को 4 करोड़ 75 लाख रुपए की एलिमनी देने पर सहमति जताई थी, जिसमें से 2 करोड़ 37 लाख और 55 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं. बाकी रकम का भुगतान न किए जाने को पारिवारिक अदालत ने गैर-अनुपालन माना है.”
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
कपल ने 6 महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड लेने से किया इनकार
अदालत ने मांग किया है कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी के तहत तलाक के लिए छह महीने की कूलिंग पीरियड की छूट दी जाएगी. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) शादी बचाने के लिए 6 महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड लेने से भी इनकार कर दिया है. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने 6 महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने की याचिका को मंजूरी दे दी है.
कल हो सकता है तलाक पर फैसला
जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है. इसलिए माना जा रहा है कि दोनों के तलाक पर 20 मार्च यानी कल ही आखिरी फैसला हो जाएगा.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
दोनों ने नहीं दिया कोई ऑफिशियल बयान
खबर है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ढाई साल से अलग-अलग रह रहे हैं. तभी से दोनों के तलाक की अफवाहें काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं. हालांकि, अब तक दोनों ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. कपल ने तलाक के लिए 5 फरवरी को एक पारिवारिक न्यायालय में संयुक्त याचिका दायर किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक