Youngest Captain in Cricket: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें हर दिन रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं. अब जैक वुकुसिक नाम के इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान बन गए हैं.

Youngest Captain in Cricket: क्रिकेट में क्या कुछ हो जाए कहा नहीं जा सकता. मैच के दौरान कुछ ऐसे अजूबे होते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. कुछ ऐसा कमाल भी दिखते हैं, जिन पर यकीन तो हो जाता है, लेकिन वो अपने आप में खास होते हैं. इस वक्त अपने नए कमाल के चलते क्रोएशियाई क्रिकेटर जैक वुकुसिक चर्चा में बने हुए हैं. ये अनजान खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का सबसे युवा कप्तान है. इतना ही नहीं, अब वो किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान भी हैं. वहीं वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम दर्ज है.

क्रोशिया की टीम से क्रिकेट खेले वाले वुकुसिक ने महज 17 साल और 311 दिन की उम्र में साइप्रस के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कोएशिया की कप्तानी की. वो सबसे युवा कप्तान हैं. उन्होंने फ्रांस के नोमान अमजद का रिकॉर्ड तोड़ा है. अहमद ने जुलाई 2022 में चेक गणराज्य के खिलाफ मुकाबले में फ्रांस की ओर से पहली बार कप्तानी की थी. उस वक्त अहमद की उम्र 18 साल और 24 दिन थी. अब वुकुसिक उनसे आगे निकल चुके हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप 5 युवा कप्तान कौन?

  • जैक वुकुसिक (17 वर्ष 311 दिन, 2025, क्रोएशिया vs साइप्रस)
  • नोमान अमजद (18 वर्ष 24 दिन, 2022, फ्रांस vs चेक गणराज्य)
  • कार्ल हार्टमैन (18 वर्ष 276 दिन, 2023, आइल ऑफ मैन vs स्पेन)
  • लुवसंजुंडुई एर्डेनबुलगन (18 साल 324 दिन, 2023, मंगोलिया vs नेपाल)
  • डिडिएर एनडिकुब्विमाना (19 साल 327 दिन, 2023, रवांडा vs तंजानिया)

वनडे और टेस्ट में सबसे युवा कप्तान हैं राशिद खान

वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले राशिद खान हैं, जिन्होंने मार्च 2018 में स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे टीम की कमान संभाली थी. उस वक्त राशिद की उम्र सिर्फ 19 साल और 165 दिन थी. फिर राशिद ने सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी की. उस समय राशिद 20 साल 350 दिन के थे.

कौन हैं जैक वुकुसिक? (Youngest Captain in Cricket)

जैक वुकुसिक दाएँ हाथ से बल्लेबाजी के साथ मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर लेते हैं. उन्होंने अब तक क्रोशिया के लिए 8 T20I खेलकर 210 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है और उनका हाईएस्ट स्कोर 53 रन रहा है.

कप्तानी के पहले मैच में क्या हुआ?

बतौर कप्तान जैक वुकुसिक का करियर हार के साथ हुआ. उन्हें पहले ही मैच में 58 रनों से शिकस्त मिली. क्रोएशिया टीम साइप्रस के खिलाफ खेली. पहले दो टी20 मैचों में उसे बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी. पहले मैच में साइप्रस ने 213/3 का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए क्रोएशियाई टीम 155 रनों पर सिमट गई और 58 रनों से मैच हारी. फिर दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया ने 132 रन पर बनाए, जिसे साइप्रस ने 15.5 ओवर में सात विकेट शेष रहते चेज कर दिया.