स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का भी अपना ही एक दौर था, उन्होंने अपने दौर में अपनी गेंदबाजी से एक अलग ही पहचान बनाकर रखी थी, उस दौर में जब देश में दमदार तेज गेंदबाजों की बहुत क्राइसिस हुआ करता था उस दौर में जहीर खान टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक के रीढ़ हुआ करते थे।

जब तक टीम इंडिया से खेले अपना बेस्ट देते रहे, और शानदार गेंदबाजी करते रहे, जहीर खान एक ऐसे खिलाडी़ हैं जिन्होंने सौरव गांगुली की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की, और फिर एम एस धोनी की कप्तानी में भी खेले और करियर का अंत किया।

अक्सर सौरव गांगुली और एम एस धोनी की कप्तानी की चर्चा होती रहती है क्योंकि दोनों ही कप्तान टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं।

ऐसे में अब जहीर खान ने एम एस धोनी और सौरव गांगुली की कप्तानी को लेकर खुलकर बात की है।

जहीर खान ने सौरव गांगुली और एम एस धोनी दोनों की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले दो दशक में टीम इंडिया को दो अच्छे लीडर मिले।

जहीर खान कहते हैं कि सौरव गांगुली ने जिस तरह से सपोर्ट दिया वैसा ही सपोर्ट किसी युवा क्रिकेटर को अपने करियर के लिए चाहिए होता है, जब आप अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करते हैं तो आपको कुछ इसी तरह के सपोर्ट की जरूरत होती है, इसके बाद आप पर निर्भर करता है कि आप अपने करियर को कैसे आगे बढ़ाते हैं, लेकिन शुरुआती सपोर्ट काफी अहम होता है, जहीर खान कहते हैं कि कुछ ऐसा ही एम एस धोनी ने भी युवा क्रिकेटर्स के साथ किया, उन्होंने ने भी अपने समय में युवाओं को फुल सपोर्ट किया।

जहीर खान आगे कहते हैं कि जब एम एस धोनी आए थे तब टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी थे, तब उन्हें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ी थी, लेकिन जब वो एक-एक करके संन्यास लेने लगे तो उन्हें युवा क्रिकेटर्स को संवारना था, उन्होंने वैसा ही कुछ किया, जो सौरव गांगुली ने युवा क्रिकेटर्स के साथ किया था, ये लीडर की क्वालिटी होती है जिससे वो टीम को आगे ले जाते हैं।

गौरतलब है कि सौरव गांगुली और एम एस धोनी दोनों ही खिलाड़ी अपने अपने दौर के बेस्ट कप्तान रहे हैं, और इन दोनों ही खिलाड़ियों की कप्तानी में टीम इंडिया ने नित नई उंचाइयों को छुआ है।