अभिनेत्री जरीन खान के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट रद्द हो गया है. कोलकाता कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया है. दरअसल, जरीन के खिलाफ 2018 के एक कथित धोखाधड़ी मामले में यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इसे लेकर नया अपडेट यह है कि कोलकाता मजिस्ट्रेट ने यह वारंट रद्द कर दिया है. Read More- Bollywood News: झगड़े के बाद Urfi और राज कुंद्रा का हुआ आमना सामना, देखिए आखिर क्या बना सीन
कोलकाता के सियालदह कोर्ट से एक्ट्रेस के खिलाफ यह वारंट जारी किया गया था. मगर इस मामले को जरीन खान ने गंभीरता से नहीं लिया. वह न तो कोर्ट में पेश हुईं और न ही जमानत के लिए कुछ कदम उठाया. ऐसे में कोलकाता कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया था. इसे लेकर जरीन काफी समय से कानूनी पचड़ों में फंसी हुई थीं. अब उन्हें इससे राहत मिली है.
जरीन खान से जुड़े इस धोखाधड़ी के मामले में तथ्यों के सामने आने के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वॉरंट को तुरंत रद्द कर दिया. उल्लेखनीय है कि, जरीन के खिलाफ साल 2018 में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने कोलकाता में छह कार्यक्रमों में शामिल न होने पर एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद नारकेलडांगा पुलिस ने सियालदह कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता मजिस्ट्रेट ने जरीन खान के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट को रद्द कर दिया है. इससे पहले जब एक्ट्रेस से गिरफ्तारी वारंट के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने इस मामले पर कोई सफाई नहीं दी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक