मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को करारा और सोचने पर मजबूर कर देने वाला जवाब दिया है. दरअसल, एक यूजर ने उनकी उम्र को लेकर तंज कसते हुए कमेंट किया था, ‘शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो.’ इस पर जरीन ने न सिर्फ स्पष्ट प्रतिक्रिया दी, बल्कि समाज में व्याप्त इस मानसिकता पर भी सवाल खड़े किए.
Also Read This: इंस्पायरिंग वुमन ऑफ द वर्ल्ड दीपिका
जरीन (Zareen Khan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘हाय, मैंने अपने कुछ वीडियो और पोस्ट्स पर कमेंट्स पढ़े. उनमें से एक था, ‘शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो.’ तो मैं आप सभी से यह पूछना चाहती हूं, क्या शादी करने से मैं फिर से जवान हो जाऊंगी? इसका आखिर मतलब क्या है?’
जरीन यही नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा, ‘क्या यह सिर्फ हमारे देश की सोच है या पूरी दुनिया की, कि जब किसी की जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा हो, तो उसका हल शादी समझ लिया जाता है? अगर कोई इंसान खुद को संभालने की स्थिति में नहीं है, तो उस पर किसी और की जिम्मेदारी डालना क्या सही है?’
Also Read This: Avatar Movie Trailer : मोस्ट अवेटेड Avatar: Fire and Ash का ट्रेलर रिलीज, जानिए सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी फिल्म …
शादी कोई जादू की छड़ी नहीं
उन्होंने कहा, ‘शादी कोई जादू की छड़ी नहीं है, जो किसी को तुरंत ‘सुधार’ देगी. आजकल तो शादी दो-तीन महीने भी टिक नहीं रही है. ऐसे में यह मान लेना कि शादी हर समस्या का हल है, यह सोच ही गलत है.’ पोस्ट के अंत में जरीन ने बड़ी बेबाकी से लिखा, ‘अब यह शादी का लड्डू नहीं, शादी का लॉलीपॉप बन गया है. जो देखता है, चूसने को तैयार बैठा है.
आप क्या सोचते हैं?’ जरीन (Zareen Khan) की यह प्रतिक्रिया न सिर्फ उनके ट्रोलर्स को जवाब देती है, बल्कि एक बड़ी सामाजिक मानसिकता पर भी प्रहार करती है. यह बयान आज के युवाओं, खासकर महिलाओं के लिए एक सशक्त संदेश है कि शादी कोई सामाजिक दबाव नहीं, बल्कि व्यक्तिगत निर्णय होना चाहिए.
Also Read This: Andaaz 2 का ट्रेलर रिलीज, जानिए 4 मिनट 2 सेकंड के इस Trailer में क्या है खास …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें