Who is Ben Sears: न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेन सियर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया है. उन्होंने लगातार दो मैचों में 5-5 विकेट लेकर कुल 10 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.

Who is Ben Sears: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. वजह है उनकी कातिला गेंदबाजी है. इस बॉलर ने न्यूजीलैंड के लिए बैक-टू-बैक 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. वो पहले और इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए वनडे इतिहास में 2 मैचों में लगातार 5 विकेट निकाले. उनके पहले ये कमाल कोई और नहीं कर पाया था. 5 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ हुए तीसरे वनडे में सियर्स ने 5 बल्लेबाजों को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में कीवी टीम ने 264 रन बनाकर पाकिस्तान को 221 रनों पर समेटा और 43 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया.

ये वही बेन सियर्स हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के 2 मैच खेलकर ही वो पूरी दुनिया की नजर में आ चुके हैं. न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में 3-0 से पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया. इस सीरीज के असली हीरो बेन सियर्स ही रहे, जिन्होंने 2 मैचों में 10 शिकार किए.

पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे

नवंबर 2024 में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बेन सियर्स अनसोल्ड रह गए थे. उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब उन्होंने वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है. वे न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में लगातार दो मैचों में 5-5 विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर वो पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे हैं.

न्यूजीलैंड के फ्यूचर माने जा रहे बेन सियर्स

दूसरे वनडे में उन्होंने 59 रन देकर 5 शिकार किए थे, फिर तीसरे वनडे में 34 रन देकर 5 विकेट लिए. ये खिलाड़ी कीवी टीम के लिए अब तक सिर्फ 4 वनडे खेला और हीरो बनकर उभरा है. उन्हें न्यूजीलैंड का फ्यूचर माना जा रहा है.

कौन हैं बेन सियर्स?

बेन सियर्स दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनकी उम्र अभी 27 साल है. ये खिलाड़ी 140KPH की रफ्तार से बालिंग करता है. पिछले साल यानी 2024 में उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 डेब्यू किया था. अब तक वो एक टेस्ट में 5 विकेट ले चुके हैं. 4 वनडे में 10 शिकार हैं. वहीं टी20 के 20 मैचों में 22 शिकार कर चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H