Zee Ent Share Price: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जारी है. इस बीच आज के शुरुआती कारोबार में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. इसके शेयर्स में आज 7 परसेंट तक की तेजी आई.

आपको बता दें कि ऐसा तब हुआ है जब हाल ही में बाजार नियामक ने कंपनी और पुनीत गोयनका की ओर से दायर सेटलमेंट एप्लीकेशन को खारिज कर दिया था .मामले को आगे की जांच के लिए भेज दिया था.

सेबी ने दिया यह आदेश

दरअसल, बाजार नियामक ने अपने तीन पन्नों के आदेश में कहा कि उसने सेबी के नियमों के कथित उल्लंघन के लिए जी, सुभाष चंद्रा और उनके बेटे पुनीत गोयनका के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस को वापस लेने का फैसला किया है. इसके अलावा नियामक ने इन नोटिस की विषय-वस्तु को चल रही जांच के साथ मर्ज करने का भी आदेश दिया.

7 प्रतिशत तक की तेजी

शुक्रवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के शेयर पिछले बंद भाव से मामूली बढ़त के साथ 124 रुपये पर खुले, जबकि कुछ देर बाद इसमें 7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसने 132 रुपए का अपना इंट्राडे हाई बनाया.

आपको बता दें कि पिछले पांच सालों से ZEEL के शेयर्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, आज एक बार फिर खरीदार सक्रिय हो गए हैं.

5  साल से गिर रहे शेयर (Zee Ent Share Price)

आपको बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान ZEEL के शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि 6 महीनों के दौरान करीब 15 प्रतिशत का झटका लगा है.

इसके अलावा एक साल की अवधि में निवेशकों को 55 प्रतिशत का नुकसान हुआ है, जबकि पांच सालों में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि सोनी के साथ डील टूटने के बाद से ही जी के शेयरों में गिरावट जारी है, पिछले 12 महीनों में शेयरों में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट आई है.