ZEE TIC Lay off Employees : जी एंटरटेनमेंट ने बेंगलुरु स्थित अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर से 50% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी ने लागत में कटौती और अपने ऑपरेटिंग मार्जिन को बढ़ाने के लिए यह छंटनी की है. जी ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.
कंपनी का कहना है कि जी एंटरटेनमेंट के बोर्ड से मिले मार्गदर्शन के बाद टीआईसी का पुनर्गठन किया गया है. ZEE बोर्ड ने हाल ही में प्रबंधन टीम से FY25 के लिए TIC खर्चों को ₹600 करोड़ से 50% कम करने के लिए कहा था.
ZEE एंटरटेनमेंट 20% ऑपरेटिंग मार्जिन तक पहुंचना चाहता है
ZEE एंटरटेनमेंट 20% ऑपरेटिंग मार्जिन तक पहुंचना चाहता है. इसके लिए, बोर्ड प्रबंधन पांच वर्टिकल – मार्गो नेटवर्क्स (शुगरबॉक्स), टेलीप्ले और जिदागी, हिप्पी, वेयाक और लीनियर टीवी बिजनेस के अंग्रेजी क्लस्टर से घाटे में कटौती करना चाहता है.
ZEE के देश में 50 चैनल और 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय चैनल हैं.
जी एक वैश्विक कंटेंट कंपनी है, जो देश में 50 चैनल चलाती है. इसमें हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल, क्षेत्रीय मनोरंजन चैनल, हिंदी मूवी चैनल और अन्य चैनल शामिल हैं.
इसके साथ ही कंपनी 120 देशों में 40 से ज्यादा चैनल चलाती है. इसका एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 भी है. जी ने 1992 में अपना पहला चैनल ज़ी टीवी लॉन्च किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक