Tennis player Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में फिलहाल दो कारण अभी सामने आए हैं। आरोपी पिता दीपक यादव ने बेटी की हत्या की दो अलग-अलग वजहें बताईं। पहले उसने कहा कि वह राधिका के टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था क्योंकि लोग उसे बेटी की कमाई पर खाने का ताना देते थे। फिर पुलिस पूछताछ में उसने यह बताया कि राधिका का एक म्यूजिक वीडियो उसे पसंद नहीं था। उसने बार-बार हटाने की बात कही थी लेकिन राधिका मानी नहीं। इससे गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। अब पूरे मामले में जीशान अहमद (इनामुल हक) नाम के युवक की एंट्री हुई है।
Radhika Yadav Murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के हत्यारे पिता को कोर्ट ने 24 घंटे की पुलिस रिमांड में भेजा, सामने आई पहली तस्वीर
दरअसल राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने, जिस म्यूजिक वीडियो का जिक्र किया है वो एक साल जारी हुआ है। यह सॉन्ग यू-ट्यूप पर मौजूद है। इसे एक साल में अबतक सिर्फ 4500 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

‘कितनी अच्छी अंग्रेज़ी बोल रहे हैं, कहां से बोलना सीखा…,’ डोनाल्ड ट्रंप ने लाइबेरिया के राष्ट्रपति की अंग्रेजी पर की तल्ख टिप्पणी, अफ्रीकी देश हुए नाराज, देखें वीडियो
इस म्यूजिक वीडियो में राधिका ने इनामुल हक उर्फ जीशान अहमद (Zeeshan Ahmad) संग काम किया था। इस वीडियो का नाम नाम कारवां था। इसके बोल कुछ ऐसे हैं- कारवां चलता रहा मेरा. दिन भी ये ढलता रहा मेरा.. फिर तुम्हारी याद आई हमको. रो गए हम सोच करके तुमको… INAAM यूट्यूब चैनल पर ये गाना है। अब इस केस के बाद से लोग INAAM चैनल पर राधिका हत्याकांड पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा- कितना मासूम चेहरा है।कितनी प्यारी आंखें हैं। लगता नहीं कि ये लड़की अब इस दुनिया में नहीं है।
Hindustan Unilever ने बदला अपना इतिहास : पहली बार महिला के हाथ में सौंपी कंपनी की कमान, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं करोड़ों का पैकेज हासिल करने वाली Priya Nair

पुलिस इन एंग्ल से मामले की जांच करेगी
पुलिस अब मामले को इनामुल हक के एंगल से भी जांच करेगी। राधिका के पिता ने पुलिस को बताया है कि वो बेटी के इस वीडियो से नाराज था। कई बार इस वीडियो को हटाने के लिए बेटी से कह चुका था। बावजूद इसके राधिक वीडियो को सोशल मीडिया से नहीं हटा रही थी। साथ ही पुलिस राधिका और इनामुल के बीच लव एंग्ल से भी मामले की जांच करेगी। पुलिस को अंदेशा है कि हो सकता है कि दोनों के बीच प्यार था। राधिका का पिता इसे कबूल नहीं कर रहा था। बेटी ने इनामुल का साथ नहीं छोड़ा तो झूठी शान के चक्कर में बेटी की हत्या कर दी।
मोहन भागवत फिर बोले-75 की उम्र के बाद दूसरों को मौका मिले; संघ प्रमुख का PM मोदी के रिटायर होने की तरफ इशारा, क्या इस साल झोला लेकर चल पड़ेंगे पीएम मोदी?

क्या हुआ था घटना वाले दिन
राधिका के चाचा ने भी कहा- सुबह साढ़े 10 बजे हमें जोरदार धमाके की आवाज आई. मैं और मेरा बेटा पीयूष दौड़कर भैया के घर पहुंचे। वहां देखा तो राधिका खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी। धीरज तो काम से बाहर गया था। घर पर सिर्फ भैया दीपक और भाभी मंजू सहित राधिका ही थी। मेरे भैया के पास .32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर है। हमने देखा राधिका की कमर पर गोलियां दागी गई हैं। मैंने और पीयूष ने राधिका को तुरंत सेक्टर- 56 के Asia Marinho Hospital लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया।
जैसी करनी, वैसी भरनीः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पहचान पूछकर 9 लोगों को गोलियों से भूना, क्वेटा से लाहौर जा रहे बस को रोका और फिर…

सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों में कई बार बढ़ाया मान
AITA गर्ल्स अंडर-18 वर्ग में राधिका 22 जनवरी, 2018 को 75वें स्थान पर पहुंचीं थी। AITA विमेन सिंगल्स में वे 12 फरवरी, 2018 को 35वें स्थान पर पहुंचीं थीं। विमन डबल्स में 5 अप्रैल, 2021 को राधिका का सर्वश्रेष्ठ 53वां स्थान रहा। विमन डबल्स में टॉप 100 में 112 हफ्ते तक अपना स्थान बनाए रखा। AITA विमन सिंगल्स में टॉप 100 में जगह बनाने वाली राधिका हरियाणा की केवल चार खिलाड़ियों में से एक थीं। 4 नवंबर 2024 तक विमन डबल्स में उनकी आईटीएफ रैंकिंग 113 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक थीं।
‘संविधान की हर पंक्ति में ‘श्रीमद्भागवत गीता’ की शिक्षा,’ आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, बोले- भागवान श्रीकृष्ण ने आत्मज्ञान और मानव कल्याण पर जोर दिया
स्कूल में पढ़ाई के दौरान टेनिस खेलना शुरू किया
राधिका यादव ने स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की। 2018 में कॉमर्स में 12वीं क्लास पास की। स्कूल के शुरुआती दिनों में ही राधिका ने टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। हाल ही में युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए एक एकेडमी शुरू की थी। राधिका ने 4 नवंबर 2024 तक आईटीएफ महिला युगल में अपने करियर की सर्वोच्च 113वीं रैंकिंग हासिल की थी।
अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक