बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मौत ने उनके परिवार और करीबी दोस्त सलमान खान (Salman Khan) को भी काफी चोट पहुंचाया है. जिसके बाद कैमरे में सलमान के चेहरे पर मायूसी और आंख में आंसू साफ दिख रहे थे. बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) मौत के बाद हाल ही में अब जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ने इंटरव्यू में शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर खुलकर बात किया है.
सलमान हैं फैमिली
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ने कहा- ‘सलमान और शाहरुख खान दोनों फैमिली फ्रेंड हैं. लेकिन सलमान हमारे लिए फैमिली फ्रेंज से कहीं ज्यादा हैं. वो मेरा परिवार हैं. किंग खान उनके फैंमिली फ्रेंड हैं. लेकिन पापा और सलमान भाई बचपन के दोस्त थे. इसलिए ज्यादा क्लोज थे.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
सलमान का रहा सपोर्ट
जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ये भी बताया कि कैसे पिता की हत्या के बाद सलमान खान उनके परिवार के साथ मुश्किल घड़ी में भी खड़े रहे. जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ने कहा- ‘पिता की मौत के बाद, भाईजान रोज या कई बार दो दिन में बार फोन कर लेते थे. वो हमेशा ये चेक करते थे कि हम लोग कैसे हैं. बाकी सभी लोग घर में कैसे हैं. सलमान मेरे अंकल जैसे थे. मैं उन्हें ऑरा की वजह से उन्हें सलमान भाई कहता था. वो मेरे पिता के दोस्त थे तो अंकल इस हिसाब से हुए.’ आपको बता दें, बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को हुई थी. इनकी मौत के पीछे लॉरेंश बिश्नोई का हाथ कहा जा रहा है. इसके बाद सलमान को कई और धमकियां भी मिली. जिस वजह से एक्टर की सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट कर दी गई है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
ऐसे हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या तब की गई जब वह शनिवार शाम को अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से बाहर निकले थे. जहां उन्होंने रवाना होने से पहले दशहरे के मौके पर पटाखे फोड़े. उसी समय हमलावरों ने निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट में दो और सीने में एक गोली लगी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक