अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने वाले संभावित शांति समझौते में रुकावट रूस की तरफ से नहीं, बल्कि यूक्रेन की तरफ से आ रही है। ट्रंप का सीधा आरोप है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डील के लिए तैयार हैं, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इसमें ज्यादा उत्सुक नहीं दिख रहे। यह बयान ऐसे समय आया है जब यूरोपीय सहयोगी लगातार कहते रहे हैं कि मॉस्को युद्ध खत्म करने में कोई रुचि नहीं रखता है।

ट्रंप ने ओवल ऑफिस में बुधवार को दिए इस इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि वह (पुतिन) डील करने के लिए तैयार हैं। मुझे लगता है कि यूक्रेन इससे कम तैयार है। “जब उनसे पूछा गया कि अमेरिका के नेतृत्व वाली बातचीत से अब तक यूरोप के द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़े जमीनी संघर्ष को क्यों नहीं सुलझाया जा सका, तो ट्रंप ने सिर्फ एक शब्द में जवाब दिया- “जेलेंस्की।”

ट्रंप क्यों हैं नाराज?

ट्रंप के इस बयान से लगता है कि वे यूक्रेनी नेता से दोबारा नाराज हैं। ट्रंप और जेलेंस्की का रिश्ता शुरू से ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि, ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के पहले साल में दोनों के बीच बातचीत कुछ बेहतर हुई थी। लेकिन अब ट्रंप ने फिर से जेलेंस्की पर इल्जाम लगाया है कि वे समझौते से पीछे हट रहे हैं। ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि वह मुश्किल में हैं, समझौते तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है।”

ट्रंप अक्सर पुतिन की बातों पर ज्यादा भरोसा करते दिखे हैं, जबकि अमेरिका के कुछ सहयोगी देशों और यहां तक कि कुछ रिपब्लिकन सांसदों को यह बात खटकती है। इससे कीव, यूरोपीय राजधानियों और वाशिंगटन में चिंता बढ़ी है।

डोनबास को लेकर बातचीत जारी

पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिका के नेतृत्व में चल रही बातचीत का मुख्य फोकस युद्ध के बाद यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर है, ताकि रूस दोबारा हमला न कर सके। अमेरिकी पक्ष ने यूक्रेन पर दबाव डाला है कि वह पूर्वी डोनबास क्षेत्र को छोड़ने के लिए तैयार हो जाए। ये बातचीत अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जैरेड कुशर के नेतृत्व में हो रही है। यूक्रेनी अधिकारी भी इन चर्चाओं में पूरी तरह शामिल हैं।

लेकिन कुछ यूरोपीय अधिकारियों का कहना है कि पुतिन हाल की कुछ शर्तों पर सहमत होने के मूड में नहीं दिखते हैं। ट्रंप ने रॉयटर्स को बताया कि उन्हें विटकॉफ और कुशर के मॉस्को दौरे की कोई जानकारी नहीं है, जिसकी खबर बुधवार को ब्लूमबर्ग ने दी थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m