देश के कई शहर बिजली संकंट से जूझ रहे है. कही तो पावर कट की समस्या बढ़ गई है. इसी बीच राहत की खबर ये है कि आपको 25 साल तक बिजली बिल नही देना पड़ेगा. इसके लिए आपको बस सोलर एनर्जी की सब्सिडी लेनी है. जिसके बाद आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली पैदा कर सकते हैं. इस तरह महंगे बिजली बिल (Electricity Bill) से भी आजादी मिल जाएगी.

सरकार दे रही Solar Panel पर सब्सिडी

केंन्द्र सरकार की ओर से सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी (Subsidy on Solar Panel) दी जा रही है. भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New & Renewable Energy) ने सोलर रूफ टॉप स्कीम की शुरुआत की है. आप इस सब्सिडी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

पहले तय करे आपको कितना बिजली लगेगा

Solar Panel लगाने से पहले आपको तय करना होगा कि रोजाना आपको कितने यूनिट बिजली की जरुरत पड़ती है फिर फिर उसके अनुसार सोलर पैनल का सेट अपने यहां इंस्टॉल करवाएं. एक अनुमान के मुताबिक 6 से 8 यूनिट बिजली के लिए करीब 2 किलोवाट की क्षमता वाला सोलर पैनल सेट लगवाना होगा.

Solar Panel लगवाने में खर्च (Solar Panel Cost)

रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवा रहे हैं तो इसका खर्च लगभग 1.20 लाख रुपये आएगा. सरकार की ओर से 3 किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाने पर 40 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है. ऐसे में आपकी लागत घटकर 72 हजार रुपये रह जाएगी और सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी.

सोलर पैनल की लाइफ 25 साल होती है. ऐसे में आप एक बार में इतना निवेश करके लंबी अवधि के लिए महंगी बिजली से निजात पा सकते हैं और आपको एक तरह से मुफ्त में बिजली मिलेगी.