दिल्ली. दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सरकार ने तरह तरह के लालीपाप जनता को देने शुरु कर दिये हैं.
इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने लोगों को दो सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का ऐलान किया था. जिसके तहत पहले माह में राज्य के 14 लाख लोगों का बिजली का बिल जीरो रुपये आया. यह कुल उपभोक्ताओं की संख्या का 28 फीसद है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये संख्या औऱ भी बढ़ेगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अगस्त को दो सौ यूनिट तक बिजली बिल को मुफ्त किए जाने की घोषणा की थी. इस योजना को उसी दिन से लागू कर दिया गया था. दिल्ली में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 52 लाख 27 हजार 857 है.