Wiaan Mulder: वियान मुल्डर…वो खिलाड़ी जिसने टेस्ट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक पारी से कई कीर्तिमान तोड़ डाले. इसलिए इस नाम की गूंज पूरे क्रिकेट जगत में है. इस खिलाड़ी के पास ब्रायन लारा का 400 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके पीछे की वजह भी खास है. आइए जानते हैं.
दरअसल, इस वक्त साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टेस्ट बुलावायो में चल रहा है. पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है. उसने पहली पारी में 5 विकेट पर 626 रन कूटे. इस मैच में अफ्रीका की कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर ने 367 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उने बल्ले से 49 चौके और 4 छक्के निकले.
367 रन नाबाद रहते पारी घोषित कर दी
वियान मुल्डर के पास वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी 400* का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन मुल्डर ने ऐसा नहीं किया. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक उन्होंने 367 रन बना लिए थे. इसके बाद अचानक पारी घोषित कर दी, जबकि पूरा मौका था कि वो 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दें, क्योंकि उन्हें जिम्बाब्वे का कोई भी बॉलर आउट नहीं कर पाया.
आखिर क्यों नहीं तोड़ा 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
335 बॉल पर 367 रन बनाकर नाबाद खेल रहे कप्तान वियान मुल्डर ने जब पारी घोषित की तो सभी चौंक गए, क्योंकि खेल सिर्फ दूसरा दिन था. उनके पास 400 प्लस रन करने का बढ़िया मौका था, लेकिन शायद मुल्डर ने कुछ और ही सोच रखा था. उनका ये फैसला टीम हित के लिए लिया गया है. मुल्डर की सोच ये रही होगी कि जल्दी से जल्दी जिम्बाब्वे को ऑलआउट करके उसे फॉलोआन खिलाया जाए. हालांकि इस फैसले की फैंस गलत मान रहे हैं. वो चाहते थे कि मुल्डर इतने करीब आकर 400 रनों का आंकड़ा पार करें.
बतौर कप्तान रच गए इतिहास
भले ही वियान मुल्डर 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, लेकिन उन्होंने 367 रनों की पारी के दम पर रिकॉर्ड की बारिश की है. वो बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 297 बॉल पर 300 रनों का आंकड़ा छुआ. वो साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में हाशिम आमला को पछाड़ा, जिन्होंने 2012 में 311 रन बनाए थे.
दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक
मुल्डर टेस्ट मैच में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं. उन्होंने 297 बॉल पर ये आंकड़ा पार किया. नंबर एक पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने साल 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 278 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की थी.
मैच का लेखा जोखा….
अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 626 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. टीम के लिए कप्तान वियान मुल्डर ने 367 रन बनाए. उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के कूटे. उनके अलाा डेविड बेडिंगघम ने 82 जबकि लुआन डी प्रिटोरियस ने 87 बॉल पर 78 रनों की तूफानी पारी खेली. आखिर में विकेटकीपर बैटर काइन वेरेन ने 42 रन जोड़े. टीम ने 114 ओवर बैटिंग की और 626 रन कूट डाले. खबर लिखे जाने तक जिम्बाब्वे की टीम 15 रनों पर अपने 2 विकेट गंवा चुकी है. दूसरे दिन का दूसरा सेशन चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें