IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम ने 13 रन से जीत लिया है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद निर्धारित 20 ओवर में जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 102 रन ही बना सकी. वर्ल्ड चैंपियन बनने के 7 दिन बाद ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. T20I में भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की यह तीसरी जीत थी.
भारतीय टीम के 8 बल्लेबाज तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 115 रन लगाए थे, लेकिन जब भारत लक्ष्य का पीछा करने आया तो आधी से ज्यादा टीम 50 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी. एक समय पर भारत का स्कोर 6 विकेट पर 47 रन था. हालांकि आवेश खान और वॉशिंग्टन सुंदर की 23 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी ने टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ाईं, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम अलग ही मूड़ में नजर आई. कप्तान सिकंदर रजा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें खड़ी की, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए.
ये 2024 में टी20 क्रिकेट में भारत की पहली हार है
गौरतलब है कि टीम इंडिया को अभी तक साल 2024 में टी20 मैचों में कोई हार नहीं झेलनी पड़ी थी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत अजेय रहते हुए विश्व विजेता बनी थी. 2024 की बात करें तो भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अजेय रहने के अलावा अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप कर चुकी है. मगर जिम्बाब्वे अब 2024 में टीम इंडिया को किसी टी20 मैच में हराने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं शुभमन गिल के कप्तानी करियर का आगाज एक हार के साथ हुआ है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक