Zim vs Nz Test Series: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ऐसा दुर्लभ और शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 129 साल बाद देखने को मिला। दो मैचों की इस सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 0-2 से हराया। पहला टेस्ट 9 विकेट से और दूसरा पारी और 359 रनों के विशाल अंतर से खत्म हुआ। जिम्बाब्वे की हार का अंतर भले ही हैरान न करे, लेकिन असली चौंकाने वाली बात उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन है।
बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना पाए
बता दें कि जिम्बाब्वे ने दोनों मैचों की चारों पारियों में टीम के स्कोर क्रमशः 149, 165, 125 और 117 रहे। न केवल कोई बल्लेबाज शतक बना पाया, बल्कि पूरी सीरीज में एक भी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। सीरीज में जिम्बाब्वे की ओर से सबसे बड़ी पारी सीन विलियम्स के 49 रनों की रही, जो पहले टेस्ट में आई थी।
129 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
टेस्ट क्रिकेट में यह केवल छठा मौका है, जब कम से कम दो मैचों की सीरीज में किसी टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं पहुंचा। इससे पहले यह कारनामा 1895-96 में हुआ था, जब साउथ अफ्रीका के बार्बरटन हॉलिवेल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 41 रन की पारी खेलकर अपनी टीम का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।
न्यूजीलैंड ने अपने नाम की टेस्ट सीरिज
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम 125 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और हेनरी निकल्स के शतकों की मदद से 3 विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषित की। दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम सिर्फ 117 रन बना सकी। इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मैच पारी और 359 रनों के अंतर से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H