Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका के जिस गेंदबाज ने हैट्रिक ली है, वो एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं है. इसलिए इस बॉलर को लेकर दूसरी टीमों को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ इस खिलाड़ी ने जो किया वो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
Asia Cup 2025: इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारियां चल रही हैं. 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट से सभी टीमों के खिलाड़ी कहीं ना कहीं खेल रहे हैं. भारतीय टीम को छोड़कर बाकी 7 टीमें एक दूसरे खिलाफ सीरीज के जरिए तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हैं. इस बीच एक स्टार बॉलर ने हैट्रिक लेकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. हालांकि इस खिलाड़ी को लेकर एशिया कप 2025 में टीमों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसे टीम में शामिल ही नहीं किया गया. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका टीम के स्टार बॉलर दिलशान मदुशंका हैं.
बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 29 अगस्त को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. उनकी इस हैट्रिक के दम पर ही श्रीलंका ने मैच जीता. मदुशंका श्रीलंका के लिए वनडे में हैट्रिक लेने वाले 8वें बॉलर बने हैं.
आखिरी ओवर में पलटा मैच
दरअसल, श्रीलंका टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 298 रन किए थे, जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे 40वें ओवर में 5 विकेट खोकर 289 रनों तक पहुंच चुकी थी. आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, जिन्हें डिफेंड करने आए मदुशंका ने जादुई बॉलिंग की और 50वें ओवर की पहली तीन बॉल पर लगाातर 3 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. ओवर में कुल 2 रन बने और श्रीलंका ने यह मैच 7 रनों से जीता.
ऐसे पूरी हुई हैट्रिक
श्रीलंका की तरफ से पारी का 50वां ओवर डालने आए मदुशंका ने ओवर की पहली गेंद पर पहले सिकंदर रजा को क्लीन बोल्ड किया, जो 87 बॉल में 92 रनों पर खेल रहे थे. फिर ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने ब्रैड इवांस को भी आउट कर दिया, जो असिथा फर्नांडो के हाथों लपके गए. तीसरी गेंद पर नगावारा को क्लीन बोल्ड किया और श्रीलंका की जीत के हीरो बने. उन्होंने 10 ओवरों में 62 रन देकर कुल 4 विकेट निकाले.
श्रीलंका की तरफ से वनडे में हैट्रिक लेने वाले 8 खिलाड़ी
लसिथ मलिंगा, चमिंडा वास , फरवीज महरूफ, थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, शेहान मदुशंका, महेश दीक्षाना,दिलशान मदुशंका
कौन हैं दिलशान मदुशंका?
दिलशान मदुशंका श्रीलंका के स्टार बॉलर हैं. वो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. उनके पास सटीक लाइन लेंथ है. वो एक कोण से लगातार बॉलिंग करके बल्लेबाजों को गलत शॉट खेलने पर मजबूर कर सकते हैं. 24 साल का यह युवा बॉलर अबतक एक टेस्ट खेल चुका है. 27 वनडे में उसके नाम 49 विकेट हैं, जबकि टी20 के 15 मैचों में 15 विकेट निकाले हैं. ये वही गेंदबाज है, जो आईपीएल में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुका है, लेकिन उसके अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है.
Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका टीम इस प्रकार है
चरित असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालगे, चमीका करुणारत्न, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें