रायपुर। झीरमघाटी हत्याकांड को आज 6 साल बीत गए. शहीद हुए पुलिस के जवान, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, दिनेश पटेल, उदय मुदियार, योगेंद्र शर्मा सहित शहादत दिवस पर कांग्रेस द्वारा सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई.

पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय में कहा कि आज ही के दिन आज से छः साल पहले नक्सलियों द्वारा पुलिस के जवान और काँग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित बड़ी संख्या में 29 लोगों की हत्या कर दी गई थी. झीरम की इस घटना को छत्तीसगढ़ के इस इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. काँग्रेस के इन नेताओं के बलिदान को छत्तीसगढ़ की जनता कभी भूल नहीं सकती. इन शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा.

छटवी बरशी पर शहादत दिवस पर जय स्तम्भ चौक एवं गोल चौक पर केंडल मार्च कर शहीदों के शहादत को याद किया गया. आज भी हम सबके सामने उन शहीदों के चेहरे जीवित है जब तक इन शहीदों को न्याय नहीं मिल जाता काँग्रेस हमेशा शहीद परिवार वालों के साथ खड़ी रहेगी. इसके साथ ही सूरत में जिंदा जला 14 बच्चों को भी श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बता दें कि छः साल पहले आज ही के दिन परिवर्तन यात्रा के समय प्रदेश काँग्रेस कमेटी के तात्कालिक अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा की जा रही थी. तब झीरम में नक्सलियों ने सुनियोजित तरीके से काँग्रेस के शीर्ष नेताओं की हत्या कर दी थी.