रायपुर। दिन की शुरुआत राशिफल के मुताबिक कैसे करे यह जानना जरूरी है. ताकि आपका हर दिन बेहतर गुजरे. जीवन को सुखमय बनाने में ग्रहदशाएं सबसे महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में सुबह की शुरुआत में आप जान लीजिए आज आपका दिन कैसा बीतने वाला है.
तारीख 26 सितम्बर 2019
आज का पंचाग..
विक्रम संवत – 2076
शक संवत – 1941
माह – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि- प्रदोष, तेरस, त्रयोदशी श्राद्ध
दिन – गुरुवार
सूर्योदय – 5:57
सूर्यास्त – 5: 53
राहुकाल… दोपहर 1:30 से 3:00तक,
आज का राशिफल-
1.. मेष राशि– व्यापार में परिश्रम अधिक ,घर एवं बाहर काम की अधिकता रहेगी, निवेश के लिए विचार होगा,
2..वृषभ राशि -सफलता से आत्मविश्वास बढ़ेगा ,प्रॉपर्टी से संबंधित खर्च , संतान पक्ष से चिंता व तनाव हो सकता है,
3.. मिथुन राशि -आपके रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे ,कार्य व्यवस्थित करें, धार्मिक यात्रा जरूर करें,
4.. कर्क राशि -अपने स्वास्थ्य की चिंता ,खर्चे से तनाव की अधिकता होगी, चोट लगने की संभावनाएं हैं ,अध्ययन के क्षेत्र में रुकावटें आ सकती हैं ,
5..सिंह राशि- दिन अनुकूल एवं पूर्ण रहेगा, जीवनसाथी से मतभेद , पुराना धन मिलने की संभावनाएं हैं,.
6..कन्या राशि -मेहनत अधिक होगी ,थकान एवं वाणी को संयम बना कर चलना होगा, नई योजनाएं बनेंगी,
7.. तुला राशि -आज का दिन अच्छा होगा ,माता पिता से सहयोग मिलेगा ,यात्राएं हो सकती हैं ,खर्च की अधिकता होगी,
8.. वृश्चिक राशि- जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद , ,लाभ की स्थिति बनेगी,यात्रा में सावधानी.
9.. धनु राशि- संतान के विवाह के मामले में सफलता ,जोखिम भरे कार्य को टालें, यात्रा में सावधानी रखना जरूरी होगा,
10..मकर राशि -दूसरों को सहयोग करना होगा, क्रोध की अधिकता से स्वास्थ्य फर्क पड़ेगा, पिता से मतभेद हो सकता है,
11 कुंभ राशि -संतान से संबंधित जरूरत पूरी करनी पड़ेगी ,कार्यस्थल पर वाणी को संभाल कर रहें ,
12..मीन राशि -मनचाही सफलता मिल सकती है, दूसरों से अपेक्षा न रखें, लाभ की संभावनाएं दिखाई दे रही है.
आज का विशेष…. भगवान शिव जी की पूजा, पितृ पूजा के साथ फल का दान लाभदायक होगा.
संजय चौधरी
श्री फलित ज्योतिष रायपुर
9977567475 / 9981200170