ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Online food aggregator Zomato) अब 15 मिनट में खाना डिलीवर (Zomato Food Delivery Service) करेगा. कंपनी ने अपने ऐप पर ग्राहकों के लिए 15 मिनट में खाना डिलीवर करने( Food Delivery Service) का नया ऑप्शन दिया है. हालांकि, डिलीवरी लोकेशन रेस्टोरेंट से 1.5 किलोमीटर से कम होनी चाहिए.
इसके लिए ग्राहकों को जोमैटो ऐप के एक्सप्लोर सेक्शन में ‘डिलीवर इन 15 मिनट’ टैब पर जाना होगा. ग्राहक यहां डिलीवर किए जाने वाले खाने की लिस्ट देख और ऑर्डर कर सकेंगे. फिलहाल यह सर्विस हर जगह उपलब्ध नहीं है. इससे पहले कंपनी ने करीब 3 साल पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस सर्विस को लॉन्च किया था. तब यह सर्विस दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसे शहरों में शुरू की गई थी. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
जानिए कब लॉन्च हुआ था ‘बिस्ट्रो’ ?
दिसंबर 2024 में कंपनी की क्विक-कॉमर्स सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने ‘बिस्ट्रो’ लॉन्च किया. इस प्लेटफॉर्म से कंपनी 10 मिनट में स्नैक्स, मील और बेवरेज डिलीवर करने का वादा करती है. इससे पहले, जोमैटो के प्रतिद्वंद्वी जोप्टो ने जोप्टो कैफे का अनावरण किया था. यह इंस्टेंट फ़ूड और ग्रॉसरी डिलीवरी सेगमेंट में ज़ोमैटो का दूसरा ऐसा प्रयास था. रिपोर्ट के अनुसार, ज़ोमैटो ने पहले जोमैटो (Zomato) इंस्टेंट लॉन्च किया था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था.
ब्लिंकिट ने 6 दिसंबर को Google Play Store पर बिस्ट्रो लॉन्च किया
जोमैटो (Zomato) की क्विक-कॉमर्स ग्रॉसरी सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने 6 दिसंबर 2024 को Google Play Store पर अपना नया ऐप बिस्ट्रो लॉन्च किया. ऐप को सिर्फ़ 10 मिनट में स्नैक्स, मील और बेवरेज डिलीवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ज़ोमैटो का यह ऐप इंस्टेंट फ़ूड डिलीवरी सेगमेंट में स्विगी के स्विगी बोल्ट और ज़ेप्टो के ज़ेप्टो कैफे के बाद आता है. वर्तमान में, ये सभी ऐप उचित भोजन नहीं बेचते हैं, बल्कि समोसे, सैंडविच, कॉफ़ी, पेस्ट्री और अन्य आइटम जैसे रेडीमेड खाद्य पदार्थ और स्नैक्स बेचते हैं. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
दूसरी तिमाही में ज़ोमैटो का मुनाफ़ा 388 परसेंट बढ़ा
जुलाई-सितंबर तिमाही में जोमैटो (Zomato) का मुनाफा साल-दर-साल 388 परसेंट बढ़कर 176 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 36 करोड़ रुपए था. दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 68.50 परसेंट बढ़कर 4 हजार 799 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में राजस्व 2 हजार 848 करोड़ रुपए था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक