Zomato Increased Platform Fee: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने त्योहारी सीजन में प्लेटफॉर्म फीस 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दी है. कंपनी ने ऐप नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी.कंपनी ने ऐप नोटिफिकेशन में कहा- ‘यह फीस जोमैटो को चालू रखने के लिए हमारे बिलों का भुगतान करने में मदद करेगी. त्योहारी सीजन में सेवाएं जारी रखने के लिए इसमें थोड़ी बढ़ोतरी की गई है.
जोमैटो ने 2 रुपये से शुरू किया प्लेटफॉर्म फीस
अगस्त 2023 में जोमैटो ने अपने मार्जिन को बढ़ाने और मुनाफे में आने के लिए 2 रुपये का प्लेटफॉर्म फीस शुरू किया था. बाद में कंपनी ने इसे बढ़ाकर 3 रुपये और 1 जनवरी को 4 रुपये कर दिया. फिर धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया गया.
प्लेटफॉर्म फीस हर फूड ऑर्डर पर लागू होने वाला अतिरिक्त चार्ज है. यह जीएसटी, रेस्टोरेंट चार्ज और डिलीवरी फीस से अलग है. यह प्लेटफॉर्म प्रतिदिन 20 से 25 लाख ऑर्डर डिलीवर करता है.
Zomato Increased Platform Fee: जोमैटो का शेयर करीब 3% बढ़कर 264 रुपये पर पहुंचा
प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी की खबर के बाद आज जोमैटो का शेयर करीब 3% ऊपर है. आज के कारोबार में यह 264 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर ने एक साल में 140% का रिटर्न दिया है. वहीं, यह शेयर दोगुने से भी ज्यादा हो गया है.
जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ा
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा साल-दर-साल 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36 करोड़ रुपये था.
जोमैटो ने मंगलवार 22 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 68.50% बढ़कर 4,799 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में रेवेन्यू 2,848 करोड़ रुपये रहा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें