24 मई 2022 के ट्रेडिंग शेयर में Zomato में 19 फीसदी से ज्‍यादा उछाल आया है. शानदार परफॉर्मेंस के कारण जोमैटो का मार्केट कैप 51,729 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के स्‍टॉक्‍स पर नजर गढ़ाए बैठे हैं. जोमैटो के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 64.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं.

Gainers & Losers: उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ बाजार , आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Zomato में पैसा लगाने की सलाह

लिस्टिंग के बाद जोमैटो के शेयरों में आया यह सबसे बड़ा इंट्रा-डे उछाल माना जा रहा है. कंपनी के शेयर सोमवार को 57 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने जोमैटो पर पैसा लगाने की सलाह भी दी है. इसके लिए 135 रुपये का टारगेट दिया है. 23 मई 2022 को शेयर 57 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे 137 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.

इसे भी देखे – बड़ी खबरः 25 मई को भारत बंद का ऐलान…

50,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा कंपनी का मार्केट कैप

जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का Low-Level 50.35 रुपये है. वहीं, जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का High-Level 169.10 रुपये है. जोमैटो के शेयर जुलाई 2021 में स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हुए थे और यह अब भी अपने 76 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 15 फीसदी नीचे हैं. कंपनी के शेयरों में अपने 169.10 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 65 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. शानदार परफॉर्मेंस के कारण जोमैटो का मार्केट कैप 51,729 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

Zomato IPO opens Today 14 July raises over Rs 4196 crore from anchor investors

Zomato को 359 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था

Zomato को जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में 359 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 134 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. मार्च 2022 तिमाही में ऑपरेशंस से मिलने वाला कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 1212 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 692 करोड़ रुपये था. कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 75 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.