चाइनीज टू-व्हीलर निर्माता Zontes ने यूरोपीय मार्केट में 350D मैक्सी स्कूटर को पेश कर दिया है. हालांकि इससे पहले इसे ऑटो एक्सपो 2023 (auto expo 2023) में शोकेस किया गया था. भारतीय बाजार इसे कब पेश किया जाएगा. इसके बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है. अगर ये स्कूटर भारत में लॉन्च होता है, तो इसका मुकाबला कीवे और बीएमडब्ल्यू के स्कूटर्स के साथ होगा. कंपनी ने अपने 350D में क्या-क्या फीचर्स दिए हैं इसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देने जा रहे हैं.

इस स्कूटर को कंपनी ने शार्प और मस्कुलर डिजायन में पेश किया है, जिसके फ्रंट में हेडलाइट के लिए एक साथ दो लाइट दी गयीं हें, साथ ही इसमें विंडस्क्रीन को अपनी सहूलियत के हिसाब से एडजस्ट करने के विकल्प भी दिया गया है. वहीं इसमें इको और स्पोर्ट्स, दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें टीएफटी इंट्रूमेंट्स डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट स्टॉप, इलेक्ट्रॉनिक की, लॉक के साथ ग्लोवबॉक्स और दो फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पॉइंट्स दिए गए हैं.

Zontes 350D Features

Zontes 350D के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें कई फीचर्स दिए है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से विंडस्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, एडजस्टेबल लीवर, साथ ही एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित कई फीचर्स दिए गए है. 350डी में दो राइडिंग मोड्स – ईको और स्पोर्ट हैं. इसमें ग्लोवबॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज भी है जिसमें आप एक हेल्मेट और दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स भी रख सकते हैं.

इंजन और कीमत

मैक्सी स्कूटर में 349 सीसी इंजन दिया है,जो 36 bhp और 7500 rpm जेनरेट कर सकता है. इसकी मोटर को सीवीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है. यूरोप में इसकी कीमत 4,787 यूरो है, जो भारतीय करंसी के हिसाब से 4.22 लाख रुपए बनती है.