रायपुर– अंतागढ़ टेपकांड की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री गिरीश देवांगन को तलब किया. पुराने क्राइम ब्रांच के दफ्तर में गिरीश देवांगन पहुंचे. उनसे अंतागढ़ टेपकांड को लेकर पूछताछ की गई. साथ में कांग्रेस प्रवक्ता महेंद्र छाबड़ा भी पहुंचे थे.
एसआईटी के सदस्य टीआई नरेश पटले ने करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की. साथ में पंडरी टीआई सोनल ग्वाला और गुढ़ियारी टीआई सुशांतो बनर्जी भी मौजूद रहे. रायपुर एसपी और एसआईटी चीफ नीथू कमल भी पुराने क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंची. इसके बाद गिरीश देवांगन ने एसआईटी को एक बंद लिफाफा सौंपा. कयास लगाए जा रहे है कि लिफाफे में अंतागढ़ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है.
एसआईटी टीम के सदस्य डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनसे प्रारंभिक जानकारी ली गी है. आवश्यकतानुसार लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी भी आवश्यकता होगी तलब किया जाएगा.