रायपुर। शहर के नागरिकों ने लीड 18प्लस संस्था की पहल पर निशक्तजनों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का एक बार फिर परिचय दिया.  हर रविवार की तरह का आज फिर से अंबेडकर अस्पताल में निशुल्क कपड़ा वितरण किया गया. इसके साथ-साथ आज से एक नया प्रयास भी प्रारम्भ किया गया जिसके तहत नागरिकों ने अपने निजी उत्सव में निशक्तजनों को भी भागीदार बनाने हेतु फूड पेकेट का निशुल्क वितरण किया.

उल्लेखनीय है कि युवाओं की उभरती हुई संस्था लीड 18+ ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से “कपड़ा बैंक” की स्थापना की है जिसके तहत विभिन्न कालोनी एवं तेलीबांधा तालाब से नियमित रुप से नये-पुराने कपडों को एकत्र किया जाता है. इन एकत्रित कपडों को अम्बेडकर अस्पताल में प्रत्येक रविवार को जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वितरित किया जाता है.

इसी कड़ी में आज फिर एक बार फिर कपड़ा वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत पूरे शहर से पुराने कपड़ो जैसे शाल,साड़ी, कम्बल, पेंट शर्ट, स्वेटर, बच्चों के कपड़ों आदि को सुबह 11 से 1 बजे के मध्य निशुल्क वितरित किया गया. लीड 18+ के युवा कार्यकता आकाश सिंह ने जानकारी दी कि यूवा साथी अंकित जैन ने अपने विवाह के उपलक्ष्य में फूड पेकेट्स का वितरण लीड 18प्लस के माध्यम से अस्पताल में मरीजों के परिजनों को किया. उन्होने शहर के युवाओं को संस्था से जोड़ने का आव्हान भी किया .