जोगी अपने विजय अभियान की शुरुआत रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कर रहे हैं. शुरुआत बिरगांव स्थित मां बंजारी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होगी. 23 अगस्त के बीच जोगी 10 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. पहले चरण का समापन कोटा विधानसभा में रतनपुर मां महामंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होगी.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे बताया कि हाईटेक बस में जोगी सहित कुल तीन लोग ही रहेंगे. इसमें जोगी के पीएसओ के साथ विधानसभा प्रत्याशी सवार रहेगा. बस में सभी सुविधा मौजूद रहेंगे. लिफ्ट के जरिए जोगी बस के ऊपर जा सकेंगे. यहां से वे कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे. बस में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम लगाया है जिससे 10 हजार तक की भीड़ को संबोधित किया जा सकता है. इसके साथ ही बस में दिनचर्या की सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
अभियान की शुरुआत रायपुर ग्रामीण से होगी. इसके बाद धरसींवा, भाटापारा, आरंग, बलौदाबाजार, कसडोल, मस्तुरी, बिलासपुर, बेलतरा और कोटा विधानसभा जाकर समाप्त होगी. इस दौरान सभी बड़े कस्बे एवं गांव में विशाल रोड शो के साथ दो दर्जन से अधिक आमसभा भी होगी. वहीं छत्तीसगढ़ के दों पवित्र नदी शिवनाथ और महानदी के कछारों में पड़ने वाले स्थित गांवों में नदी की महाआरती जोगी भी करेंगे. साथ ही नदीं को जीवित रखने का प्रण लिया जाएगा.