रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अजेय योद्धा हैं. उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा 65 सीट जीतने का लक्ष्य जरूर पूरा करेगी. ये बातें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. अमित शाह की मौजूदगी में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन से हमें नई ऊर्जा मिली हैं. छत्तीसगढ़ में जनता को जोड़ने के लिए बीजेपी सरकार का काम हमारे साथ है. अटल विकास दूत यात्रा में इन पहलुओं को जनता के बीच रखेंगे. राज्य में जो विकास हुआ है वह अटल बिहारी बाजपेयी की वजह से हुआ है. अटल विकास दूत जब गांवों में जाएंगे तब केंद्र और राज्य सरकार के विकास की जानकारी लेकर जाएंगे.  इसमें 10 केन्द्र की और 7 राज्य की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव जाकर अटल दूत देंगे.

अटल दूत जाएंगे गांव-गांव
इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में क्या किया ? भूख से मौत लोगों के हिस्से में मिली, पलायन हुआ, बेरोजगारी थी. बिजली नहीं थी ऐसे ही तमाम मुद्दों को जनता के बीच ले जाया जाएगा. अटल दूत के साथी बताएंगे बीजेपी सरकार के आने के बाद आज हर पेट तक अनाज है, लोगों की भूख मिटी है. घरों तक बिजली पहुँची है, पलायन खत्म हुआ है और रोजगार की चिंता खत्म हुई है.

सौदान सिंह की तारीफ
इस दौरान डॉ. रमन सिंह राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह का आभार जताते हुए भव्य सभागार की तारीफ की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत शानदार ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया. इसके निर्माण में एक-एक कार्यकर्ता की भूमिका रही है. एक-एक ईंट एक-एक पत्थर पर पहले दिन से लेकर आज तक के लिए मैं सबको धन्यवाद दूंगा. लेकिन सौदान सिंह जी के बगैर ये भव्य भवन का सपना साकार नहीं हो सकता था.