रायपुर। इस बार करोना संकट से उपजे महामारी और तालाबंदी के चलते प्रदेश के मजदूर अपने घरों, बस्तियों, कार्यस्थल में ही पूरे प्रदेश सीटू व अपने संगठन का झंडा फेहराकार इस संकट के नाम पर मजदूरों के जीविका पर पड़ने वाले असर, वेतन भुगतान, सभी मजदूरों को आर्थिक मदद, श्रम कानून में परिवर्तन और काम के घंटे को 8 से बढ़ाकर 12 घंटे करने के केंद्र सरकार के प्रयासों पर विरोध दर्ज कर शिकागो के शहीदों की शहादत को याद किया।

सम्पूर्ण प्रदेश के भिलाई, कोरबा, कोरिया, रायगढ़, सरगुजा, धमतरी, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित हर जिले में मजदूर वर्ग के लोग सुबह अपने घरों, कारखानों, बस्तियों, यूनियन कार्यालय में झंडारोहण के बाद अपनी मांगो की तख्ती लेकर अपने साथियों व परिजनों के साथ सोशल डिस्टेंस के नियमो का पालन कर मई दिवस मनाए । इस मौके पर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी, सभी को राशन, वेतन और रोजगार की मांग करते हुए निम्न शपथ लिए – हम, मजदूर और मेहनतकश लोग करोना वायरस से लड़ने, सुरक्षित रहने और अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए एकजुट है, जो पहले से ही हमले कि जद में है , वायरस के चलते बढ़ें हुए आर्थिक संकट के बोझ को पूरी तरह से मजदूर वर्ग पर डालने की, पूंजीपतियों और उनका प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार की तिकड़म और साजिशों से लड़ने के लिए एकजुट है।

मजदूरों और मेहनतकश जनता द्वारा उत्पन्न बड़े कार्पोरेट्स के मुनाफे और धन की रक्षा करने के , पूंजीपतियों और उनका प्रतिनिधित्व करने वाली सरकारों के घृणित प्रयासों से लड़ने के लिए, एकजुट है । मजदूर वर्ग की एकता और सभी मेहनतकशों की एकता को बाधित करने और उन्हें धर्म, क्षेत्र, नस्ल, जाति, जातीयता और लिंग के आधार पर विभाजित करने के सभी प्रयासों को विफल करने की लड़ाई के वास्ते एकजुट है । दुनिया के मजदूरों और जनता पर अपना आधिपत्य स्थापित करने और अंतरास्ट्रीय वित्तीय पूंजी के आदेशों को थोपने के साम्राज्यवाद के हमलों से लड़ने और उसे हराने के लिए एकजुट है। शोषणकारी पूंजीवादी व्यवस्था के खात्मे के लिए संघर्ष को एकजुट करने और नए शोषण मुक्त समाज, सामाजिक समाज में प्रवेश करने के लिए एकजुट हो. सुबह 9 बजे एम् पी एम् एस आर यू कार्यालय में , 10 बजे सीटू राज्य कार्यालय नूरानी चौक में, 10.15 बजे बीमा कर्मी पंडरी कार्यालय में व खदान बस्ती डंगनिया, जागृति नगर, रामनगर, चांदी नगर, जागृति नगर, रामनगर टिकरापारा, अवंती सहित 20 से अधिक स्थानों में रायपुर में संगठन का न्यूनतम भागीदारी के आधार पर ध्वज फेहराएं।

इसमें सीटू के राज्य नेता बी सान्याल, एम् के नन्दी, धर्मराज महापात्र, एस सी भट्टाचार्य, नवीन गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, प्रदीप गभने, विभाष पैतुंडी, सुरेन्द्र शर्मा, शीतल पटेल, मनोज देवांगन, उबेद खान, हेमंत परमार, मारुति डोंगरे, राजेश कौशिक, राजेश अवस्थी, सेखर नाग, निसार अली, बी के ठाकुर, अतुल देशमुख, ज्योति पाटिल, गंगा साहू, अलेक्जेंडर तिर्की सहित सैकड़ों साथी शिरकत किए।