स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है, सीरीज में तीन मुकाबले खत्म हो चुके हैं, भले ही टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से पीछे है, लेकिन इस पूरे सीरीज में विराट कोहली ने अबतक कमाल की बल्लेबाजी की है, सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया को जीत मिली है तो उसमें विराट कोहली की बल्लेबाजी का भी अहम योगदान रहा है। और उम्मीद है कि कोहली की ये शानदार बल्लेबाजी सीरीज के बाकी के बचे मैच में भी जारी रहेगी, क्योंकि सीरीज के दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया के लिए अहम है, क्योंकि अगर टीम इंडिया सीरीज में बचे दो मैच जीत लेती है तो वो इंग्लैंड में इतिहास रचने में कामयाब हो जाएगी, और इसके लिए जरूरत है कि कोहली का ये शानदार फॉर्म जारी रहे। इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद दुनिया में क्रिकेट के जानकार तो उनकी जमकर सराहना कर ही रहे हैं, और अब पाकिस्तान के इस पूर्व फिरकी गेंदबाज ने भी कोहली की जमकर तारीफ की है।
इस क्रिकेटर ने की तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व फिरकी गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने विराट कोहली के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। सचिन तेंदुलकर के जमाने में खेल चुके इस पूर्व स्पिनर ने कहा कि जिस तरह से विराट कोहली मौजूदा इंग्लैंड दौरे में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे वो सचिन तेंदुलकर के बहुत करीब पुहंच गए हैं, सकलैन मुश्ताक ने कहा कि बल्लेबाज के तौर पर सचिन बहुत बड़े खिलाड़ी थे, मैं उनसे कोहली की तुलना नहीं कर सकता लेकिन विराट कोहली इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जो उनके स्तर के करीब हैं।
सकलैन मुश्ताक आगे कहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया की वापसी इस बात पर डिपेंड करेगी कि कोहली अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम के बल्लेबाजों का भी नेतृत्व कैसे करते हैं। सकलैनने कहा कि इंग्लैंड की टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के बीच इस बात पर चर्चा हो रही थी कि उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में कैसी बल्लेबाजी की।
सिर्फ तीसरे टेस्ट में ही जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी पर कम से कम 40 बार गेंद उनके बल्ले के किनारे से निकली, लेकिन बड़ी बात ये रही कि उसके अगले ही गेंद पर विराट कोहली पूरे कॉन्फिडेंस में नजर आए। विराट कोहली सेशन दर सेशन एक-एक रन और सत्र दर सत्र बल्लेबाजी करते हैं, उनमें रन बनाने और जीतने की बहुत भूख है।