रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को जहां अपने 2 महीनों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे) ने सरकार पर कई आरोप लगाया है. छजकां प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल को पीएम मोदी से भी बड़ा जुमलेबाज बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार आउटसोर्सिंग, शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाने, 80 हजार करोड़ का कर्ज लेने के बाद भी कृषकों का सम्पूर्ण ऋण माफ न करने का आरोप लगाया है.

अमित जोगी रायपुर ग्रामीण में आयोजित छत्तीसगढ़ स्वाभिमान बैठक में शामिल हुए. जहां उन्होंने दो महीने की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों का नियमितिकरण न करना, बेरोजगार युवकों को 2500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता न देना, 300 से 1500 रुपये सामाजिक पेंशन न बढ़ाना, गरीबों को घरों का पट्टा न देना दर्शाता है कि भूपेश बघेल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी बड़े जुमलेबाज साबित हो रहे हैं. अमित जोगी ने कहा कि उन्हें पोस्टरों में अपना देखने में ज्यादा रुचि है, प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों के विकास में नहीं.