अंबिकापुर- राज्य की सत्ता में चौथी दफे सरकार बनाने की कवायद में जुटी बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के मकसद से छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने डाॅक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाने का ऐलान करते हुए राहुल गांधी को चैलेंज देकर पूछा कि कांग्रेस किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी सीडी बनाकर मां-बेटी को शर्मशार करने वाले नेता के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे? अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कितनी भी ताकत लगा लें, इस बार भी छत्तीसगढ़ में उनकी दाल गलने वाली नहीं है. उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को विजय का संकल्प दिलाते हुए कहा है कि मोदी-रमन सरकार के काम को लेकर घर-घर जाना है. एक घर भी नहीं छोड़ना है. हितग्राहियों को कांग्रेस शासनकाल याद दिलाना है. सीडी कांड याद दिलानी है. उन्हें यह एहसास दिलाना है कि कांग्रेस की सरकार आई, तो फिर से नक्सलवाद झेलना पड़ेगा, लेकिन रमन सरकार आई तो बचे खुचे नक्सली भी प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे. शाह ने कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए विजय का संकल्प दिलाया है.
दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह ने अंबिकापुर में बूथ समिति और बूथ पालकों की सभा में कहा कि – पांच राज्यों में चुनाव होने वाला है, उसमें छत्तीसगढ़ भी है. हम बीजेपी के कार्यकर्ता है. दूसरी पार्टियां जो होती है, वह सारी पार्टियां स्वाभाव के आधार पर, नेताओं के रैलियों के आधार पर चुनाव जीतती है, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गौरव के साथ बताना चाहता हूं कि बीजेपी नेताओं के आधार पर चुनाव नहीं जीतती, लाखों कार्यकर्ताओं के आधार पर चुनाव जीतती है. बीजेपी के चुनाव जीतने का आधार बूथ का कार्यकर्ता है. बूथ का कार्यकर्ता बीजेपी की जान है. बीजेपी का मालिक है. अमित शाह ने कहा कि मैं जब कभी भी बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में जाता हूं तो मुझे मेरे दिन याद आते हैं. 1982 में ऐसे ही एक सम्मेलन में दूर कहीं खड़ा था. मैं अहमदाबाद के 293 नंबर के बूथ का अध्यक्ष बनकर कहीं कोने में खड़ा था. आज बीजेपी की महानता देखिए बूथ पर पर्दा, पोस्टर, वाल पेटिंग करने वाला कार्यकर्ता दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष बनकर आपके साथ खड़ा है. यह सिर्फ बीजेपी में ही हो सकता है कि गरीब से गरीब घर में जन्मा हुआ, चाय बेचने वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की अगुवाई करे. यह कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं, यहां वंशवाद नहीं चलता. कोई भी कार्यकर्ता, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बन सकता है. अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव ऐसे समय पर आया है कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला है. 2019 में देश में फिर से एक बार आम चुनाव आने वाला है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि  कांग्रेस ताल ठोककर खड़ी है. एक महागठबंधन बनाया है. मोदी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. मैं कांग्रेस के साहस की दाद देता हूं. विरोधियों के अच्छे गुण की दाद देनी चाहिए. शाह ने कहा कि राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ और केंद्र में सरकार दिखाई देती है यह मेरे समझ नहीं आता. राहुल गांधी किसके आधार पर छ्ततीसगढ़ में सरकार बनाने निकले हैं, जो नक्सली सीडी बनाकर मां बेटी को शर्मशार करने वाले के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे. शाह ने कहा कि राहुल गांधी को मैं चैलेंज देना चाहता हूं कि जनता से यह स्पष्ट कर दो कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का नेतृत्व कौन करने वाला है. हमारे मन में कोई दुविधा नहीं है, तीन बार से जिन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसे डाॅक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव लड़ने जा रही है. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जब चुनाव लड़ने जा रही है, किसी को विधायक किसी को सांसद बनाने किसी को मंत्री मुख्यमंत्री बनाने चुनाव लड़ाने नहीं जा रही है. रमन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे, लेकिन इसलिए कि गरीब से गरीब आदिवासियों के कल्याण हुआ है, यह देश में कही ंनहीं हुआ है. शाह ने कहा कि जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी, अटल जी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने फैसला किया हमारी सरकार बने या न बने छत्तीसगढ़ को हम अलग राज्य बनाने का काम करेंगे. उसके बाद भी छत्तीसगढ़ में तीन साल कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन विकास नहीं हुआ. जोगी साहब थे कार्यकर्ताओं को मरवाना, हड्डियां तोड़ने का काम होता रहा, मगर आदिवासियों के विकास के लिए, गरीबों के विकास के लिए कोई काम नहीं हआ. यह प्रदेश नक्सलवादियों का शासन चलता था. एक रोड नहीं बना सकते थे, बिजली नहीं दे सकते थे, स्कूल नहीं बना सकते थे. नक्सलवादियों के नाम से प्रदेश थर थर कांपता था. जब उस वक्त चुनाव आय़ा, तब छत्तीसगढ़ की महान जनता ने रमन सिंह को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया.
अमित शाह ने कहा कि मोदी-रमन सरकार के कार्यकाल में क्या-क्या हुआ यह बताने के लिए सात दिनों की भागवत कथा बिठाउंगा तो भी वक्त कम पड़ जाएगा. शाह ने कहा कि अर्बन माओवादियों को महाराष्ट्र की सरकार ने पकड़ा. लैपटाप के भीतर हथियार खरीदने की सूचनाएं मिली. पीएम की हत्या करने का पत्र व्यवहार मिला. जैसे ही बीजेपी सरकार ने इन्हें पकड़ा. राहुल एंड कंपनी हाय तौबा करने लगी. कहने लगे कि क्यों पकड़ा छोड़ दीजिए. मुझे बताओ की प्रधानमंत्री की हत्या करने की साजिश क्या वाणी स्वतंत्र की बात है. आदिवासियों को उकसाना वाणी स्वतंत्रता की बात है. राहुल बाबा जितना पक्ष लेना है, लो यह बीजेपी की सरकार है उन्हें नहीं बचा सकते. शाह ने कहा कि जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं. राहुल गाँधी ये सुन लो जितना पक्ष लेना है, ले लो. बीजेपी सरकार में ऐसे लोगों की जगह जेल की सलाखें है. हम आदिवासियोंके लिए बंदूक की भाषा नहीं बोलते है, हम विकास लेकर आएं है. चावल लेकर आए है. रोजगार लेकर आए हैं.

सीडी बनाने वालों को सबक सिखाने जनता है तैयार- रमन

इधर सभा में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि अपराजेय सेना जिसके पास है, उसे कोई परास्त नहीं कर सकता. कार्य़कर्ताओं की फौज हमारे पास है. उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष, बिखरा हुआ संगठन. जिसका नेतृत्व करने वाला नेता विवाद में घेरा है. सीडी बनाने और बांटने के मामले में जिस पार्टी का नेता देश और दुनिया में बेनकाब हो गया है. मंत्री का सीडी बनाते चेहरा लोगों ने देखा है. सीडी के जरिए कैसे जाल में बिछाया जा सकता है. यह राजनीति की गिरावट की पराकाष्ठा है. ऐसा नेतृत्व जिस पार्टी के पास है, उसे जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. छत्तीसगढ़ की जनता इंतजार कर रही है. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे विकास के मापदंडों से परिवर्तन लाने का काम हुआ है.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव को चुनौती मानते हुए एक एक बूथ की रक्षा के लिए तैयार रहे. हम यह तय करके जाएंगे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो टारगेट दिया है, यह 65 प्लस बीजेपी के कार्यकर्ता जीता कर देंगे. यह हमारा लक्ष्य है. रमन ने कहा कि पिछले 90 दिनों से बिना रूके छत्तीसगढ़ की तीन बार परिक्रमा कर चुका हूं. मैं जानता हूं आपकी मेहनत के बूते ही 2003, 2008 और 2013 में सरकार बनाया. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह विश्वास दिलाता हूं कि आपने छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को जो लक्ष्य दिया है. हम यह संकल्प लेकर जाएंगे कि आपके दिए लक्ष्य को हम पूरा करके दिखाएंगे. सरगुजा की सभी सीटों को जीतेंगे. बीजेपी की सरकार बनाएंगे.