स्पोर्ट्स डेस्क– फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को तीन मुकाबले खेले गए , पहले मैच में बेल्जियम ने बाजी मारी, और प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, दूसरे मैच में मैक्सिको ने कोरिया को हराया, और प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली, और तीसरे मैच में जर्मनी ने दिखाया चैंपियनों वाला खेल और मैच के आखिरी समय में गोल दागकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

बेल्जियम ने जीता मैच
बेल्जियम और ट्यूनिशिया के बीच खेले गए मुकाबले में दनादन गोल की बरसात हुई, और बेल्जियम ने ये मैच 5-2 से जीत लिया, और इस जीत के साथ ही बेल्जियम की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली।

मैक्सिको की शानदार जीत
फुटबॉल के इस महासंग्राम में शनिवार को दूसरा मुकाबला मैक्सिको और कोरिया के बीच खेला गया, जहां मैक्सिको की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया, इस जीत के साथ ही मैक्सिको की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, मैक्सिको की ओर से मैच के 26वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए कोर्लोस ने गोल दागा, तो वहीं दूसरा गोल हर्नांडेज ने मैच के 66वें मिनट में गोल किया। इससे पहले मैक्सिको की टीम ने अपने पहले ही मैच में जर्मनी को हराया था।
जर्मनी ने जिंदा रखी है उम्मीद
शनिवार को तीसरा मुकाबला जर्मनी और स्वीडन के बीच खेला गया, जहां जर्मनी की टीम ने एक रोमांचक और हाईवोल्टेज मुकाबले में शानदार जीत हासिल की, और प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। जर्मनी ने विनिंग गोल इंजुरी टाइम में किया। मुकाबले में पहला गोल स्वीडन ने मैच के 32वें मिनट में ही दाग दिया, भले ही जर्मनी की टीम शुरुआत से ही अटैकिंग खेल का नजारा पेश कर रही थी, लेकिन पहला गोल स्वीडन ने ही किया, लेकिन इस गोल के बाद मानो जर्मनी की टीम में खलबली मच गई, और मैच के 48वें मिनट में आखिर जर्मनी ने भी गोल दाग ही दिया, और मैच 1-1 से बराबरी पर आ गया, मैच में जर्मनी के लिए पहला गोल रेउस ने किया, अब क्या था मैच बराबरी पर आ चुका था, और दोनों ही टीम दूसरे गोल की तलाश में थीं, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिल रही थी, एक कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन आखिरी में इंजुरी टाइम में वो समय आ ही गया, जब जर्मनी ने विनिंग गोल दाग दिया, और मैच अपने नाम कर लिया, मैच के 95वें मिनट में क्रूस ने शानदार गोल कर जर्मनी को जीत दिला दी।