रायपुर। हनुमान जन्मोत्सव इस बार जन्म उत्सव 19 अप्रैल 2019 को है. चैत शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान शिव के 11 वें अवतार रूद्र अवतार हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिए हुआ था. यह दिन बहुत ही पवित्र माना जाता है इस दिन कोई भी नया कार्य शुरू किया जा सकता है. इस बार विशेष संयोग भी बना हुआ है. जिसके कारण हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है.
हनुमान जी के बारह नाम विशेषकर माने गए हैं
1..ॐ हनुमान 2.. ॐ अंजनी पुत्र 3..ॐ वायु पुत्र 4..ॐ महाबलय 5..ॐ रामेठ 6.. ॐ फाल्गुन सखा 7..ॐ पिंगाक्ष. 8.. ॐ अमित विक्रम. 9.. ॐ उधतिक्रमण. 10..ॐ सीता शोक विनाशन.11..ॐ लक्ष्मण दाता 12..ॐ दसग्रीव दर्पहा.
हनुमान जी को यह अर्पित करें
कहा जाता है कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भगवान राम की भक्ति करनी चाहिए हनुमान जी अपने जीवन को श्री राम को संपूर्ण जीवन समर्पित किया है. वह अमर हैं और चिरंजीवी भी इनकी भक्ति करने से मुरादें पूरी होती हैं. हनुमान जी को इन वस्तुओं को अर्पित करना चाहिए
1.. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तिल के तेल में नारंगी सिंदूर घोलकर चढ़ाएं .
2.. चमेली की खुशबू, इत्र तिल तेल और लाल फूल चढ़ाना चाहिए इसे शुभ माना जाता है.
3..मोतीचूर के 11 लड्डू या बेसन के अवश्य चढ़ाने चाहिए.
4…हनुमान जी में जल चढ़ाना या पंचामृत चढ़ाना भी अच्छा माना जाता है .
5..जन्मोत्सव पर रामचरितमानस के पाठ ,सुंदरकांड का पाठ, व चालीसा को पढ़ना और सुनना चाहिए .हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
6..भीगे हुए चने ,चोला ,गुड, झंडा ,आदि चढ़ाना चाहिए.
7.. केसर के साथ लाल चंदन भी लगाना चाहिए.
8..लाल व पीले फूल ,कमल, गेंदा, सूर्यमुखी के फूल विशेष रूप से अर्पित करने चाहिए .
9..नारियल का गोला, व आटे का चूरमा मीठी रोटी चढ़ाना चाहिए.
10.. रात्रि में फल , आम, अमरूद, केला , को अर्पित करना चाहिए.
हनुमान जन्मोत्सव
19 अप्रैल 2019 को है.
पूर्णिमा तिथि 18 अप्रैल 2019 समय 19:26 (शाम 7:26 से प्रारंभ )
पूर्णिमा तिथि समाप्त 19 अप्रैल 2019 समय 16:41 ( शाम 4:41) तक
.
हनुमान जन्मोत्सव प्रात : काल सुबह 6:00 पर..
लोक मान्यता के अनुसार त्रेता युग के अंतिम चरण में चैत पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6:03 मिनट पर भारत के झारखंड (आज के समय पर) राज्य के गुमला जिले के आंजन नाम के छोटे से पहाड़ी गांव के एक गुफा में हुआ था.
संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475