रायपुर। भारतीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद बीवी श्रीनिवास पहली बार छतीसगढ़ प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. श्रीनिवास बस्तर के आदिवासी युवाओं के लिए खास तौर पर मास्टर प्लान लेकर पहुँच रहे हैं. प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी वी श्रीनिवास बस्तर संभाग का दौरा है. दौरे का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा आदिवासी युवाओं को कांग्रेस से जोड़कर पार्टी को मजबूत करना है. श्रीनिवास ” युवा संवाद” कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. “युवा संवाद” कार्यक्रम के माध्यम बस्तर क्षेत्र की वास्तविकता और संगठन को लेकर बातचीत करेंगे. युवा संवाद कार्यक्रम आयोजन सुकमा में किया गया है.”संवाद” कार्यक्रम के बाद “भारत बचाओ आंदोलन ” के तहत जनता से जुड़ी मांगो को लेकर सुकमा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा. इस पूरे दौरे पर प्रभारी संतोष कोलकुंडा, संदीप वाल्मीकि, अब्राहम रॉय मनी, पूर्णचन्द कोको पाढ़ी, दीपक मिश्रा उपस्थित रहेंगे.
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शेख मुशीर ने बताया कि श्रीनिवास 10 जुलाई को शाम 7 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट सीधे श्रीनिवास सड़क मार्ग से जगदलपुर रवाना होंगे. रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे. 11 जुलाई को सुकमा में दोपहर 1 बजे “युवा संवाद ” कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुये बस्तर संभाग के युवाओं से बातचीत करेंगे.