![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. राजधानी में आदिवासी समाज के लोगों द्वारा शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत होकर रैली निकाली थी. जिसमें जिला दंडाधिकारी के सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए नेशनल हाइवे जाम किया था. जिस पर पुलिस ने आज पूर्व सांसद सोहन पोटाई और अमित बघेल सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ टिकरापारा थाने में अपराध दर्ज किया है.
दऱअसल आदिवासी समाज अम्बेडकर चौक से रैली निकालने का रूट तैयार किया था, लेकिन रूट बदलते हुए पचपेड़ी नाका की ओर रैली को मोड़ दिया. फिर पचपेड़ी नाका में ही सड़क जाम करते हुए नारेबाजी की और चक्काजाम कर हंगामा किया था. हंगामे के बाद सोहन पोटाई ने रैली को खत्म कर दिया था.
गौरतलब है कि आदिवासी समाज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है जिसमें आदिवासियों को वन पट्टे न देने के निर्देश दिए गए हैं. सदियों से जंगलों में काबिज आदिवासी आखिर कहां जाएंगे. जानवरों के लिए इंसानों को बेघर कर देंगे. ऐसा कहते हुए समाज ने रैली निकाली थी.