![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. आदिवासी समाज कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में राजधानी में धरना रैली करने वाली है. जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही चाक चौबंद व्यवस्था कर रही है. सभी चौक चौराहे में पुलिस बल तैनात है.
दरअसल अपनी मांगों को लेकर आदिवासी समाज के 5 हजार से अधिक लोग टिकरापारा गोंडवाना भवन से थोड़ी देर बाद रैली निकलेंगे. रैली की वजह से बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. टिकरापारा गोंडवाना भवन से निकलकर यह रैली आंबेडकर चौक पर खत्म होगा.
बड़ी संख्या पुलिस बल जिन स्थानों से रैली निकलना है उन जगहो पर तैनात है. जिससे रैली के दौरान कोई अप्रिय घटना न घट सके इसके लिए पहले से ही पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है.