रायपुर। अगर आप ने अभी तक इंकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए हैं. आईटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. पहले 31 जुलाई को आखरी तिथि घोषित की गई थी जिसे बढ़ाते हुए 31 अगस्त कर दिया गया है.
आयकर दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने के पीछे यह वजह मानी जा रही है कि पिछले कुछ दिनों से लोगों को आनलाइन आईटी रिटर्न दाखिल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को ये दिक्कतें एक ईवीसी को लेकर हैं और दूसरी एक्सएमएल फाइल को लेकर आ रही थी.
लोगों के मुताबिक जब वे साइट पर आईटीआर फाइल करने जा रहे हैं तब उन्हें एक्सएमएल फाइल अपलोड करने में दिक्कत आ रही है. कभी तो फाइल अपलोड नहीं हो रही है तो कही अपलोड होने के बाद साइट पर एक्सएमएल कोड का ऐरर आ रहा है. यहां पर साइट पर मैसेज आ रहा है कि एक्सएमएल स्कीमा इनवैलिड है यानी गलत है.