रायपुर। पंडरी थाना क्षेत्र के अशोका रत्न डायमंड स्थित एक फ्लैट में हुई चोरी का खुलासा हो गया है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चोर और कोई नहीं बल्कि उस घर की ही बेटी थी. पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके साथी को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं.
मामला 23 जून का है परिवार वाले एक शादी समारोह में गए हुए थे. जब वापस लौटे तो आलमारी के लॉकर में रखा जेवरातों से भरा बैग गायब मिला. जिसकी सूचना परिवार द्वारा पंडरी थाना में दी गई. मामले की तहकीकात में लगी पुलिस ने घर की नौकरानी सहित आस-पास के लोगों से लंबी पूछताछ की लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
उधर इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ज्वेलर्स के यहां एक व्यक्ति जेवरातों का परीक्षण कराने पहुंचा है. इसी बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और उससे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी सहदेव धीवर द्वारा पुलिस को घुमाया जाने लगा. जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में ले कर क्राइम ब्रांच पहुंच गई.
जहां उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और बताया कि जेवरात पड़ोस में रहने वाली भाविका अग्रमोदी ने उसे बेचने के लिए दिया था. सहदेव के बयान के आधार पर पुलिस ने भाविका को हिरासत में ले कर पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गए सोने के सभी जेवरात बरामद कर लिया है. बरामद किए गए जेवरात की कीमत तकरीबन सवा तीन लाख रुपए बताई जा रही है.