रायपुर। ‘आने वाले हैं शिकारी मेरे गांव…..जनता चिंता की है मारी मेरे गांव…’. चुनाव में जनता और नेताओं की स्थिति क्या होती है इसे आप इस गीत को सुनकर बहुत ही बारिकी से समझ सकते हैं. गीतकार राजेन्द्र राजन ने चुनाव में एक ऐसी गीत लिखी है कि उसे कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर पर साझा किया है. चुनाव, सियासत और नेताओं पर किया गया इससे बढ़िया कटाक्ष क्या होगा. जहां जनता या कहिए कि मतदाताओं से किस-किस तरह वादें किए जाते हैं, किस-किस तरह से उन्हें लुभाया जाता है. गीत सुनिए और आनंद लीजिए….
वरिष्ठ गीतकार श्री राजेंद्र राजन जी पिछले दिनों घर आए। अनौपचारिक बातचीत आख़िर चुनाव की चर्चा तक पहुँची, और जो कुछ रिकॉर्ड हुआ, वो आपके सामने है। एक KV Studio प्रस्तुति
लो आ गया चुनाव | मदारी मेरे गांव में | Dr Kumar Vishwas with Rajendra Rajan #Election2019 #KVStudio pic.twitter.com/22CclnqJkO— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 5, 2019