रायपुर। चुनावी मौसम है और देश में एक दस्तूर सा बन गया है, टिकट वितरण के पहले दल बदलने का. पिछले दिनों एक नेताजी ने पाला बदलकर लंबी छलांग लगाई. अभी ऐसे कई नेताओं के नाम सामने आने वाले हैं. जी हां ये दावा हम नहीं बल्कि भाजपा नेता वे मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने किया है.
प्रेम प्रकाश पाण्डेय का दावा है कि बीजेपी में अभी और नेता शामिल होंगे. पार्टी में आने के लिए बहुत लोग तैयार हैं. किन किन लोगों की कितनी उपयोगिता है यह पार्टी तय करेगी. हालांकि पाण्डेय ने दलबदलने वाले उन नेताओं का नाम उजागर नहीं किया है बल्कि बड़ी साफगोई से उन्होंने इसे पार्टी रणनीति के खिलाफ बता दिया. उन्होंने कहा कि कौन-कौन नेता कतार में है इसकी संख्या बताना पार्टी रणनीति के खिलाफ है.