आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है. दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह ने जीत दर्ज की है. यहां सत्ताधारी बीजेपी की ज़मानत ज़ब्त हो गई. हिमाचल प्रदेश की भोरंज सीट और असम की धीमाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीते हैं.
मध्यप्रदेश की अटेर सीट पर काउंटिंग रोक दी गई है. तीसरे राउंड की काउंटिंग के कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद काउंटिंग रोक दी गई. वहीं बांधवगढ़ सीट बीजेपी ने जीत ली है. यहां पर भी कांग्रेस ने दोबारा काउंटिंग की मांग की.
परिणाम अपडेट
राजस्थान की धौलपुर सीट से बीजेपी को बढ़त मिल रही है.
झारखंड की लिट्टीपाड़ा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार आगे.
कर्नाटक की नंजनगुड सीट पर दूसरी राउंट की काउंटिंग के बाद कांग्रेस आगे.
मध्यप्रदेश की अटेर सीट पर काउंटिंग रुकी.
बांधवगढ़ सीट से बीजेपी शिवनारायण ने कांग्रेस की सावित्री को करीब 25 हज़ार से हराया
पं. बंगाल की कांठी दक्षिण सीट से तृणमूल उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.